इंदौर। नकबजनी, लूट, डकैती, चोरी के दर्जनों मामलों में फरार रायसेन के जिस फरार चोर दुर्गेश लोधी को पुलिस गांधी नगर ने पकड़ा है, उसकी भोपाल क्राइम ब्रांच को भी लंबे समय से तलाश है। इंदौर में वो भोपाल से बाइक पर आता था और यहां किसी भी क्षेत्र में चाय व पान की गुमटी के बाहर बैठकर समय बिताता था और सूने मकानों की रैकी कर रात को वहां वारदात करता था।
पुलिस ने उन तीनों ज्वेलरों को भी मुलजिम बनाया है, जिन्हें उसने माल बेचा था। डीसीपी झोन-1 आदित्य मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से गांधी नगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में वारदातें हो रही थीं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालकर जांच कर रही थी। इसी बीच एक ऐसे नकबजन का चेहरा सामने आया, जो इलाके में पूर्व में हुई चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने गत दिवस रायसेन भोपाल के दुर्गेश लोधी को हिरासत में लिया। उसके साथ उसका दोस्त लाखन उर्फ लखन भी पकड़ा गया।
आरोपी भोपाल से इंदौर आकर किसी भी चाय-पान की गुमटी के पास गाड़ी खड़ी कर देता था और वहीं दिनभर गुजारता था और रात के समय सूने मकानों को निशाना बनाता था। खास बात यह रही कि वो ताला तोड़ता नहीं, खोलता था। उसके कब्जे से 16 मास्टर चाबियां भी मिली हैं। पुलिस ने तीन ज्वेलर्स कान्हा ज्वेलर्स, वर्मा ज्वेलर्स और एक अन्य ज्वेलर्स के संचालक को भी मुलजिम बनाया है, जिन्हें दुर्गेश ने जेवरात गिरवी रखे थे। पता चला है कि वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, जिसमें कुछ और पुरानी घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved