• img-fluid

    16 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

  • January 16, 2024

    1. समाजवादी पार्टी की मध्यप्रदेश कार्यकारिणी भंग, 10 लोकसभा प्रभारियों को भी हटाया

    समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) ने पार्टी की मध्यप्रदेश कार्यकारिणी को भंग (Dissolution of Madhya Pradesh Executive) कर दिया है। पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्षों (All District Presidents, Executive Presidents) समेत 10 लोकसभा प्रभारियों (10 Lok Sabha in-charges) को भी तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है। प्रदेश में अब नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस संबंध में पार्टी द्वारा सोमवार देर शाम आदेश जारी किया है। दरअसल, समाजवादी पार्टी ने सोमवार को ही उत्तर प्रदेश से लगी मप्र की 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रभारी नियुक्त किए थे, लेकिन कुछ घंटों बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा प्रभारियों की नियुक्ति सहित सपा की प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी है। पार्टी द्वारा जो आदेश जारी किया गया है, उसमें लिखा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह सहित मध्य प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सहित तत्काल प्रभाव से भंग की जाती है। साथ ही बनाये गये 10 लोकसभा प्रभारी को भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।

    2. मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में गरीबी से बाहर आए 24.82 करोड़ लोगः नीति आयोग

    केंद्र (Centre) की नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) के नौ साल के कार्यकाल (Tenure of nine years) में 24.82 करोड़ लोग (24.82 crore people ) गरीबी से बाहर (come out poverty) निकले हैं। नीति आयोग (Policy Commission) की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। नीति आयोग ने रिपोर्ट में सोमवार को बताया कि 2013-14 से 2022-23 तक कुल नौ वर्षों में 24.82 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में गरीबी में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। देश में बहुआयामी गरीबी 2013-14 में 29.17 फीसदी थी, जो घटकर 2022-23 में 11.28 फीसदी रह गई है। आयोग की इस रिपोर्ट को नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद द्वारा नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम की उपस्थिति में जारी किया गया। हालांकि, राज्यों का प्रदर्शन अलग-अलग है, कुछ राज्यों में जहां परंपरागत रूप से उच्च गरीबी थी, उन्होंने लोगों को गरीबी से बाहर निकलने में मदद करने में उल्लेखनीय प्रगति की है।

    3. CM भगवंत मान को जान से मारने की मिली धमकी, खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने की हिमाकत

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) को जान से मारने की धमकी मिली है. खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (Khalistani terrorists and Sikhs for Justice) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने भगवंत मान को जान से मारने की धमकी दी है. आगामी 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला करने के लिए खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने गैंगस्टर को साथ आने को कहा है. इतना ही नहीं, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि खालिस्तानियों और गैंगस्टर पर हो रही लगातार कार्रवाई से पन्नू समेत अन्य गैंगस्टर और खालिस्तानी समर्थक बौखला गए हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान को दी गई धमकी इसी का उदाहरण है. बता दें कि पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रखी है और बीते कुछ समय से ताबड़तोड़ एक्शन देखे जा रहे हैं. खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नून की यह धमकी उस धमकी के एक सप्ताह बाद आई है, जब उसने 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के अभिषेक समारोह पर भारत सरकार को धमकी दी थी. उसने मुस्लिम समुदाय से इस समारोह का विरोध करने का भी आग्रह किया था.


    4. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जाएंगे अयोध्या? न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने दिया जवाब

    अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Consecration of Ram temple in Ayodhya on 22 January) होनी है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या वह 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का एक तय रूट फिक्स हैं और हम उसी को फॉलो करेंगे. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को वह असम में रहेंगे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘आरएसएस और बीजेपी ने 22 जनवरी के समारोह को पूरी तरह से नरेंद्र मोदी का राजनीतिक समारोह बना दिया है. यह आरएसएस-भाजपा का समारोह है और मुझे लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इसीलिए कहा कि वह इस समारोह में नहीं जाएंगे.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम सभी धर्मों, सभी प्रथाओं को लेकर ओपन हैं. यहां तक कि हिंदू धर्म के सबसे बड़े संतों (शंकराचार्यों) ने भी 22 जनवरी के समारोह के बारे में अपनी राय सार्वजनिक कर दी है कि वे 22 जनवरी के समारोह के बारे में क्या सोचते हैं कि यह एक राजनीतिक समारोह है. इसलिए हमारे लिए ऐसे राजनीतिक समारोह में जाना मुश्किल है, जो भारत के प्रधानमंत्री के इर्दगिर्द बनाया गया है.’

    5. बजट 2024: पुरानी पेंशन की मांग के बीच एनपीएस होगी आकर्षक, महिलाओं को अलग से मिलेंगी छूट

    आम चुनाव (General election)से पहले पेश होने वाले अंतरिम बजट (interim budget)से पहले सरकार लोकलुभावन घोषणाओं (announcements)से बचेगी और राजकोषीय मजबूती (strength)पर ध्यान देना जारी रखेगी। अर्थशास्त्रियों ने यह राय जताई है। हालांकि, अर्थशास्त्रियों का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग के बीच एनपीएस (नई पेंशन प्रणाली) को आकर्षक बनाने के साथ महिलाओं के लिए अलग से कुछ कर छूट मिलने की उम्मीद है। साथ ही चुनावी वर्ष में मानक कटौती की राशि बढ़ाकर नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को कुछ राहत दिए जाने की भी संभावना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में एक फरवरी को 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करेंगी। यह उनका छठा बजट है। जाने-माने अर्थशास्त्री और वर्तमान में बेंगलुरु स्थित डॉ. बी आर आंबेडकर स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स यूनिवर्सिटी के कुलपति एन आर भानुमूर्ति ने कहा, सरकार के पिछले रुख को देखते हुए, आगामी अंतरिम बजट के लोकलुभावन होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, हालांकि, ऐसी उम्मीदें हैं कि कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना के राजनीतिक मुद्दा बनने को देखते हुए सरकार पेंशन व्यवस्था (NPS) को आकर्षक बनाने के लिए संभवत: बजट में कुछ घोषणा कर सकती है।

    6. Ayodhya: आज से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान, 18 को आसन पर विराजेंगे रामलला

    श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान (Ramlala’s consecration ritual) मंगलवार से आरंभ हो रहा है और 21 जनवरी तक चलता रहेगा। रामलला की प्रतिमा (statue of ramlala) 18 जनवरी को गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित कर दी जाएगी। पिछले 70 वर्षों से पूजित वर्तमान प्रतिमा को भी नए मंदिर के गर्भगृह (sanctum sanctorum of the new temple) में ही रखा जाएगा। जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूरा ब्योरा सार्वजनिक किया। चंपत राय ने बताया, 22 जनवरी को न्यूनतम विधियों की जरूरत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिन के 12:20 बजे प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान आरंभ होगा। यह पूजा करीब 40 मिनट तक चलेगी। इसके बाद करीब 75 मिनट पीएम मोदी, सीएम योगी, संघ प्रमुख मोहन भागवत संदेश देंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास आशीर्वाद देंगे। समारोह के लिए अतिथियों को 10:30 बजे तक रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करना होगा। मंदिर परिसर में आठ हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं। महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों के 25 वाद्य यंत्रों से रामलला का अभिनंदन किया जाएगा।


    7. Israel ने 100 दिन में मार गिराए 9000 से अधिक आतंकी, Hamas ने दागी 9000 मिसाइलें

    इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध (Israel and Hamas war) को 100 से अधिक दिन बीत गए हैं। अब तक दोनों पक्षों के करीब 25 हजार लोगों की मौत (About 25 thousand people died) हो चुकी है। अब, इस्राइली सेना (Israeli army) ने सोमवार को नए आंकड़े जारी किए। इस्राइली सेना (Israeli army) के अनुसार, उन्होंने सात अक्तूबर से नौ जनवरी के बीच 9000 से अधिक आतंकवादियों (More than 9000 terrorists killed.) को ढेर कर दिया है। इस्राइली सेना ने ब्रिगेड स्तर के पांच कमांडरों में से दो को मार डाला है। साथ ही उन्होंने हमास के उप प्रमुख को भी लेबनान में मार डाला। इस्राइली सैनिकों ने इसके अलावा बटालियन स्तर के 19 कमांडर और 50 कंपनी कमांडरों को भी मौत के घाट उतार दिया है। इस्राइल ने बताया कि उन्होंने तटीय इलाके में लगभग 30,000 आतंकियों पर हमला किया और 2300 आंतकियों को निशाने पर ले लिया। हमास के आतंकियों ने नौ हजार रॉकेट लॉन्च किए, जो इस्राइल तक पहुंच सके। बाकी रॉकेट पट्टी में ही इधर-उधर गिए गए। इस्राइल ने युद्ध शुरू होेने के बाद से अब तक सीरिया और लेबनान में करीब 750 हवाई हमले किए। वहीं, सीरिया से 30 प्रोजेक्टाइल तो लेबनान से 2000 रॉकेट और मिसाइल इस्राइल पर दागे गए।

    8. बैकफुट पर आए बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह, खेल मंत्रालय के फैसले को चुनौती नहीं देगा WFI

    भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को निलंबित किए जाने को लेकर सूत्रों ने मंगलवार (16 जनवरी) को बताया कि इस फैसले को चुनौती नहीं दी जाएगी. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि डब्ल्यूएफआई खेल मंत्रालय के फैसले को चुनौती नहीं देगा. ये ऐसे समय में सामने आ रहा है जब निलंबित डब्ल्यूएफआई मंगलवार को दिल्ली में अपनी कार्यकारी समिति की बैठक करने जा रहा है. खेल मंत्रालय की चेतावनी के बावजूद राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी के अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगा. निलंबित डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष संजय सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से सोमवार (15 जनवरी) को बात करते हुए कहा था, ‘‘हम बैठक कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि सभी मान्यता प्राप्त इकाइयां बैठक में भाग लेंगी. हम पीछे नहीं हटेंगे. राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी का निर्णय एजीएम (वार्षिक आम बैठक) में लिया गया था. सदस्य फैसलों पर चर्चा करेंगे और इनकी पुष्टि करेंगे.’’


    9. चीन में आया बर्फीला तूफान, घूमने आए 1000 पर्यटक फंसे!

    एक तरफ भारत (India) में बर्फबारी (snowfall) नहीं हो रही है तो दूसरी तरफ चीन में बर्फीला तूफान (snow storm in china) आया है। चीन के उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग (northwestern xinxiang) के एक दूरदराज गांव में आए हिमस्खलन से कई पर्यटक फंसे हुए हैं। स्थिति यह है कि बचाव कार्य में लगी टीमें उन लोगों तक पहुंच नहीं पा रही हैं। बचाव और राहत कार्य में बर्फबारी बाधा पैदा कर रही है। कजाकिस्तान, रूस और मंगोलिया के बॉर्डर से सटा चीन का एक गांव हेमू है, जहां हर साल हजारों लोग घूमने फिरने के लिए आते हैं। बताया जा रहा है कि यहां के कुछ इलाकों में पिछले 10 दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से अल्ताई के राजमार्ग पर कई हिमस्खलन हुए हैं, जिसमें पर्यटक फंसे हुए हैं। हालांकि, बर्फबारी रुकने पर कुछ लोगों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया। चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेमू गांव में एक हजार से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं। मौसम खराब होने की वजह से उन लोगों तक जरूरत की चीजें जैसे आटा-दाल-चावल नहीं पहुंच पा रही हैं। इस गांव में फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए मंगलवार को हेलीकॉप्टर तैयार था, लेकिन बर्फबारी के चलते बचाव अभियान ठप पड़ा है।

    10. MP में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराने पर कार्यकर्ता छोड़ रहे पार्टी

    अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ramlala’s life consecration program in Ayodhya) को लेकर भाजपा देश में उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। इस बीच कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के न्यौता अस्वीकार (Invitation to Pran Pratistha program rejected) करने पर पार्टी की ही मुश्किलें बढ़ गई है। धार (Dhar) के बाद अब ग्वालियर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष (Gwalior City Congress Vice President) व तीन बार पार्षद रहे आनंद शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपना अपमान बर्दाश्त कर सकते है, लेकिन प्रभु श्रीराम का नहीं। जो कांग्रेस राम की नहीं, वह अब वह किसी काम की नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपने पड़ोसी से आंख में आंख मिला कर बात तक नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि उनका एक ही सवाल है कि कांग्रेस ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से दूर क्यों बनाई। इस सवाल का जवाब हम कार्यकर्ता के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व को निर्णय लेने से पहले एक बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और नरसिंह राव की नीति का अवलोकन जरूर कर लेना चाहिए था। शर्मा अब भाजपा की सदस्यता लेने की तैयारी में है। बता दें इससे पहले धार में युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने भी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने जिला अध्यक्ष को पत्र लिखा और खुद को शीर्ष नेतृत्व के निर्णय को मन को आघात पहुंचाने वाला और पीड़ादायक बताया था।

    Share:

    Vi लेकर आया बेस्ट प्लानः 50GB एक्स्ट्रा डेटा के साथ 200 से ज्यादा TV चैनल फ्री

    Wed Jan 17 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)! लॉन्ग टर्म वैलिडिटी (long term validity) वाले बेस्ट प्लान (Best plans with validity) की तलाश कर रहे हैं, तो वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पास आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन है। कंपनी का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 1.5जीबी डेटा मिलेगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved