• img-fluid

    बिहार में पार्किंग विवाद में 4 लोगों की हत्या, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

  • January 15, 2024

    औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad of Bihar) में कार पार्किग विवाद में चार लोगों की हत्या (Four people killed in car parking dispute) का मामला सामने आया है. यहां नबीनगर थाना क्षेत्र (Nabinagar police station area) के तेतरिया मोड़ पर दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में कार सवार युवक ने दुकानदार पर गोली चला दी. जिसके बाद दुकानदार के बगल में खड़े एक व्यक्ति को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई. गोलीबारी की घटना के बाद आस पास के लोग आक्रोशित हो गए और कार सवार की जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों के द्वारा मारपीट की घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है.

    मामले में एसपी स्वप्ना गौतम ने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल पर एफ एस एल की टीम को बुलाया गया है. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है. तेतरिया मोड़ पर एक दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर दुकानदार और कार में बैठे लोगों के बीच विवाद हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि कार में बैठे एक व्यक्ति ने अपनी पिस्टल से दुकानदार पर गोली चला दी.


    गोली दुकानदार के बगल में खड़े एक स्थानीय व्यक्ति को लग गई. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर गोलीबारी से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार में सवार पांच लोगों के साथ जमकर मारपीट की जिसके बाद इस घटना में दो की मौके पर ही जबकि तीसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पार्किग विवाद में कुल चार लोगों की जान गई है.

    घटना के बाद नवीनगर SHO मनोज कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं सदर एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान भी मौेके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. एसडीपीओ घटना के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. मामले में औरंगाबाद एसपी ने कहा- पुलिस घटना की पूरी जानकारी एकत्रित कर आगे की कारवाई में जुटी है.

    Share:

    PM मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

    Mon Jan 15 , 2024
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि अभी राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई. इस दौरान दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved