img-fluid

बीकानेर में आयोजित तीन दिवसीय ऊंट महोत्सव का समापन

January 15, 2024


बीकानेर । बीकानेर में आयोजित (Organized in Bikaner) तीन दिवसीय ऊंट महोत्सव (Three Day Camel Festival) का समापन हुआ (Concluded) । देश-दुनिया में मशहूर ऊंट महोत्सव के अंतिम दिन, महोत्सव की सभी गतिविधियां रायसर के धोरों पर आयोजित की गई ।


महोत्सव को लेकर स्थानीयों और देशी-विदेशी सैलानियों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। दिनभर रायसर के धोरों में मेले जैसा माहौल बना रहा। विदेशी पर्यटकों ने सभी कार्यक्रमों को उत्साह से देखा और चिरस्थायी याद के लिए अपने कैमरों में कैद किया। वहीं कार्यक्रम को देखने बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय लोग रायसर पहुंचे और रायसर के धोरों पर खिली धूप के बीच उन्होंने प्रतियोगिताओं का आनंद लिया। यहां लगाया गया हॉट एयर बैलून भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र  रहा।

महोत्सव के दौरान महिलाओं के मध्य मटका रेस का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाएं अपने सिर पर इडाणि रखकर पानी से भरा मटका लेकर निर्धारित स्थल पर पहुंची। इस दौरान लोगों ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। महोत्सव के दौरान भारतीय एवं विदेशी पुरूष-महिलाओं के मध्य रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता हुई, जिसमें दोनो टीमों के प्रतिभागियों ने अपनी जोर आजमाईश की, साथ ही कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, टिब्बा रेस (भारतीय और विदेशी पर्यटकों के बीच) साफ़ा बांध सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सैलानियों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया, वहीं रायसर के रेगिस्तानी धोरों में पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक स्व. पुष्पेंद्र प्रताप सिंह को पुष्पांजलि के लिए सैंड आर्ट एग्जिबिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Share:

उज्जैन में चला मोहन सरकार का बुलडोजर, प्रशासन ने ढहाई अवैध संपत्ति

Mon Jan 15 , 2024
उज्जैन: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन शहर (ujjain city) के थाना नागझिरी क्षेत्र (Police station Nagjhiri area) में आने वाली साईं बाग कॉलोनी में सोमवार को जिला प्रशासन के नगर निगम और पुलिस अमले (Municipal corporation and police personnel) की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. यह कार्रवाई शहर में खुद को पत्रकार बताने वाले यूट्यूबर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved