नई दिल्ली (New Delhi)। टीम इंडिया (Team India.) इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (Three-match T20 series against Afghanistan) खेल रही है. अफगानिस्तान सीरीज की समाप्ति के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच (Five test matches against England.) खेलने हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship.) के मौजूदा सीजन के लिहाज से भारत-इंग्लैंड सीरीज काफी महत्वपूर्ण है।
अश्विन-एंडरसन बना सकते हैं महा रिकॉर्ड
आगामी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर खासा निगाहें रहेंगी. ये दोनों ही दिग्गज टेस्ट में बड़े माइलस्टोन हासिल करने के बेहद करीब हैं. खास बात यह है कि दोनों ही को कीर्तिमान रचने करने के लिए 10-10 विकेट चाहिए।
दरअसल जेम्स एंडरसन जहां 700 टेस्ट विकेट लेने के कारनामे से सिर्फ 10 विकेट दूर हैं. वहीं अश्विन को भी 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूने के लिए 10 विकेट चाहिए. आर. अश्विन ने अब तक 95 टेस्ट मैचों में 490 विकेट लिए हैं. इस दौरान अश्विन ने 34 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए. दूसरी तरफ एंडरसन के नाम पर 183 टेस्ट मैचों में 690 विकेट दर्ज हैं. एंडरसन ने 32 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए हैं।
41 साल के जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे एवं पहले तेज गेंदबाज होंगे. मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने भी 700 का आंकड़ा क्रॉस किया था, हालांकि दोनों ही स्पिन गेंदबाजी करते थे. उधर आर. अश्विन टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे. भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट अपने नाम किए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 10/74 था।
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 183* टेस्ट- 690* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट
8. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 123* टेस्ट- 501* विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2023): 95* टेस्ट- 490* विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. भारतीय टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर ईशान किशन टीम का पार्ट नहीं हैं।
शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान।
उधर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने काफी पहले ही टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम इस बार पूरी तैयारी के साथ भारत आ रही है और वह मेजबानों के पास कड़ी चुनौती पेश कर सकती है. ये देखना होगा कि भारतीय टीम इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ शैली का किस तरीके से मुकाबला करती है।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोकस, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड।
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved