मक्सी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मक्सी नगर पालिका द्वारा रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जल कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जिलेभर में निरंतर उस गति पकड़ रही है। यात्रा का शुभारंभ सुबह 11 बजे स्थानीय कन्या हाई स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाजापुर विधायक अरुण भीमावत ओर विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक भाजपा जिला महामंत्री दिनेश शर्मा रहे। अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्षा लाड़ कुँवर मोहन सिंह पटेल ने की। विशेष अतिथि डॉ. रवि पांडे ओर राम प्रसाद पाटीदार रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कन्याओं के पूजन से की गई। इस दौरान अतिथि द्वारा कन्याओं के पैर पड़कर एवं पुष्प माला पहनकर उनका पूजन किया गया। इसके बाद मंच पर आसीन मुख्य अतिथि विशेष अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं। अतिथियों को पुष्पमाला पहनकर एवं सांफा बांधकर उनका स्वागत किया गया। इस यात्रा में हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 21 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियों को समय सीमा में उत्कृष्ट कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने पर गृह प्रवेश की चाबी सौपी गई। इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग एवं नगर परिषद मक्सी द्वारा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में 15 बच्चों को उपहार प्रदान किए गए। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को गैस चुला व टंकी प्रदान की गई। मक्सी नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आम लोगों को मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और जो लोग वंचित रह गए हैं, उन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है। मक्सी में भी कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को प्रमाणपत्र दिए गए। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल, राहुल जैन, उपाध्यक्ष पूजा लोधी, समस्त पार्षद, पत्रकार, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास,पुलिस प्रशासन,बैंक राजस्व के अधिकारी कर्मचारी गण एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
शाजापुर विधायक ने मक्सी के विकास के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा
कार्यक्रम में शाजापुर विधायक अरुण विभाग द्वारा मक्सी नगर परिषद में जैन मंदिर स्थित प्राचीन तालाब के सौंदरीकरण के लिए 75 लाख एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 25 लाख समेत एक करोड़ रुपए की विधायक निधि देने की घोषणा की, वहीं विधायक भीमावद ने मक्सी को तहसील का दर्जा दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अतिशीघ्र चर्चा कर मक्सी को तहसील का दर्जा दिलवाने की बात कही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved