img-fluid

पूरे शहर में भक्ति गीत गूंजेंगे, रामलीला भी होगी, 22 को इंदौर में भी घोषित होगा अवकाश

January 15, 2024

  • प्रदेश में इस दिन राममय आयोजन करवाएगी मोहन सरकार

इंदौर। कई राज्य सरकारों ने 22 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया है, ताकि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन सभी लोग धूमधाम से मनाएं। इंदौर में जोर-शोर से इसकी तैयारी चल रही है। पूरे शहर को राममय किया जा रहा है। प्रदेश की मोहन सरकार ने इसके दिशा-निर्देश भी सभी कलेक्टरों को भिजवाए हैं, जिसमें मंदिरों में दीप प्रज्वलित करवाने, घर-घर में दीपोत्सव मनाने की अपील की गई है।


भाजपा और उससे जुड़े संगठनों ने 22 जनवरी को इंदौर सहित प्रदेशभर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर सभी प्रमुख बाजारों, शॉपिंग मॉल, मंदिरों, घरों से लेकर प्रतिष्ठानों पर रोशनी करने, घर-घर दीप जलाने और सभी मंदिरों में धार्मिक आयोजन की तैयारी कर ली है। इंदौर में ही जगह-जगह ये आयोजन होंगे और पूरे शहर में भगवा ध्वज लगाए जा रहे हैं। प्रदेश की मोहन सरकार ने 22 जनवरी को ड्राय-डे तो घोषित कर ही दिया है, वहीं मांस-मच्छी की दुकानें भी बंद रहेंगी। साथ ही सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया जाएगा। गली-मोहल्लों, कालोनियों में तैयारियां चल रही है और जगह-जगह भंडारे, महाआरती सहित अन्य आयोजन किए जाएंगे। सरकारी इमारतों-स्कूलों में भी विद्युत सज्जा होगी।

अभी से राम पताकाएं फहराने लगी पूरे शहर में 

तैयार राम पताकाएं बाजार में मिल रही हैं। वहीं शहर में उसे लगाने की भी शुरुआत हो गई है। जगह-जगह राम पताकाएं फहराई जाने लगी हैं। रामलीला से लेकर भक्ति गीत की भी धूम रहेगी। मंदिरों की साफ-सफाई के लिए भी विशेष अभियान शुरू हो गया है। सभी प्रमुख मंदिरों में टीवी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण भी किया जाएगा।

Share:

Mahakal: मैच जीत कर महाकाल पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी; दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए

Mon Jan 15 , 2024
नई दिल्‍ली(New Dehli) । मध्य प्रदेश के उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध (world famous)श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह हुई भस्म आरती में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)के खिलाड़ी (player)शामिल हुए। उन्होंने नंदी हॉल (Nandi Hall)से बैठकर बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए। देश भर से बड़ी संख्या में महाकाल के भक्तों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved