• img-fluid

    नवी मुंबई हवाई अड्डे का परिचालन अगले साल 31 मार्च तक: सिंधिया

  • January 14, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने शनिवार को कहा कि निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Navi Mumbai International Airport under construction) का वाणिज्यिक परिचालन (commercial operations) 31 मार्च, 2025 तक शुरू हो जाएगा।


    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का 55 फीसदी काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट का वाणिज्यिक परिचालन 31 मार्च, 2025 तक शुरू हो जाएगा। इससे पहले सिंधिया ने एक बैठक में इस परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।

    केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पांचों चरण पूरे हो जाने पर इस हवाई अड्डे पर चार टर्मिनल और दो हवाई पट्टियां होंगी। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे को सड़क, रेल, मेट्रो और जल मार्ग से भी जोड़ा जाएगा। सिंधिया ने कहा कि पहले चरण में इस एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 2 करोड़ यात्रियों की होगी।

    उल्लेखनीय है कि अडाणी समूह द्वारा विकसित की जा रही नवी मुंबई एयरपोर्ट परियोजना को पांच चरणों में बांटा गया है। इस हवाई अड्डे की कुल वार्षिक क्षमता 9 करोड़ यात्रियों की होगी।

    Share:

    जेलों का सतत निरीक्षण करें, बंदियों के पुनर्वास की व्यवस्था कराएं: मुख्यमंत्री

    Sun Jan 14 , 2024
    – मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की शहडोल में की संभाग स्तरीय कानून व्यवस्था की समीक्षा भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कलेक्टरों (Instructions to collectors.) को निर्देश दिए कि वे जेलों का सतत निरीक्षण (Continuous inspection of jails.) करें और जेलों में अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। जेलों में बंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved