• img-fluid

    शिवराज सिंह चौहान ने सुनाई अपने जीवन के पहले आंदोलन की दिलचस्प कहानी, बोले- ‘जब मैं 7 साल का था…’

  • January 13, 2024

    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) लगातार अपने दिलचस्प बयानों से सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने एक ऐसा बयान दिया, जिसकी चर्चा हो रही है. उन्होंने बताया कि जीवन का पहला आंदोलन उन्होंने महज़ सात साल (Seven Years) की उम्र में किया था और वो हमेशा से ही राजनीति (Politics) में आना चाहते थे.

    शिवराज बोले, ‘मैं राजनीति में इसलिए आया क्योंकि स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के इन शब्दों ने मुझे बहुत प्रभावित किया उन्होंने कहा था, ‘तुम अनंत शक्तियों का भंडार हो और जीवन इसलिए नहीं है कि ये व्यर्थ गंवाया जाए, इसे बेकार किया जाए. जब मैं सातवीं कक्षा में पढ़ता था, तब पहला आंदोलन (Agitation) शुरू किया था.’

    शिवराज सिंह चौहान ने बताया, ‘यह आंदोलन मेरे गांव के मजदूरों के लिए था. उस समय मजदूरों को मेहनताना पैसे में नहीं बल्कि अनाज में दिया जाता था. एक बर्तन में नाप कर उन्हें अनाज दिया जाता था. ढाई पाई मिलती थी, तब मैंने कहा था कि ढाई पाई नहीं बल्कि अब पांच पाई लेंगे.’


    सात साल की उम्र में शिवराज सिंह चौहान ने निकाला जुलूस
    पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैंने मजदूरों के हक के लिए बैठक बुलाई, लेकिन बैठक में लोग बहुत कम आए क्योंकि उस समय मेरी उम्र छोटी थी. इसके बाद 20-25 मजदूरों को लेकर जुलूस निकाला था. हम लोग आगे बढ़े और घर के सामने जब जुलूस गया तो मेरे घर से चाचा जी लाठी लेकर निकले और कहा ‘अभी तेरी मजदूरी बढ़ाता हूं’, क्योंकि वो खुद किसान थे. मन में कोई काम करने एक तड़प और आग होती है. अगर वह आग आपके मन में भी है, तो आपको बड़े से बड़ा व्यक्ति बना सकती है.

    Share:

    विवेकानंद की जयंती पर महिदपुर में हुआ कारसेवकों का सम्मान

    Sat Jan 13 , 2024
    महिदपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नगर में राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने वाले कार सेवकों का सम्मान किया गया। कारसेवक डॉ. मनोहरलाल सोनी, अरुण चौधरी, कांतिलाल राठी, बलराम, राजेश सोनगरा, राजेश कुमार राठी, बद्री वर्मा, ओम सोनी, ओम सोलंकी, अशोक दुबे, श्रीकृष्ण दावरे, योगेश पोरवाल, भीमसेन दुआ, नरेंद्र चौधरी, तेजकुमार कुमरावत, महेंद्र जैन, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved