img-fluid

सड़क सुरक्षा सप्ताह हुआ शुरु…पुलिस फूल देकर नियम तोडऩे वालों को समझा रही

January 13, 2024

  • न जाने किसने राय दी तो पुलिस ने फ्रीगंज पुल का राईट साईड जाने वाले बेरिकेट्स, लोग ले रहे हैं रांग टर्न

उज्जैन। शहर में पिछले तीन दिन से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। यह 17 जनवरी तक चलेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को ट्रेफिक के नियम समझाएं जा रहे हैं तथा बगैर हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने का अधिकारी आग्रह कर रहे हैं। कॉलेजों में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आरटीओ विद्यार्थियों को जागरुक कर रहे हैं।


क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय ने बताया कि इस दौरान जिले के विभिन्न महाविद्यालय एवं स्थान पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और नवीनीकरण के लिए विशेष शिविर भी लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरुकता बढ़ाने के साथ ही वाहन को जिम्मेदार तरीके से चलाए जाने को बढ़ावा दिया जाना है, साथ ही एक सप्ताह तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता से अवगत कराने के साथ सड़क हादसों के मामले को कम करना है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लगातार सड़कों पर उतरकर वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। कल विवेकानंद जयंती के अवसर पर कालिदास कन्या कॉलेज में भी विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा नए नियमों और दुर्घटना के खतरों के विषय में बताया गया। साथ ही वाहन चलाते समय सावधानियों के बारे में बताया गया। आरटीओ मालवीय के मुताबिक 17 जनवरी तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Share:

15000 युवा बनेंगे ठेकेदार, राज्य सरकार देगी ट्रेनिंग; CM ने की घोषणा

Sat Jan 13 , 2024
डेस्क: हरियाणा में जल्द ही बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां आने वाली हैं. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 60 हजार युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है. ये नौकरियां राज्य में उन युवाओं को मिलेगी, जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है. साथ ही राज्य सरकार युवाओं को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved