img-fluid

कल रात से शहर में ठंड का दौर

January 13, 2024

  • अगले एक सप्ताह रात का तापमान 11 से 12 डिग्री के बीच रहेगा

इंदौर। शहर में पिछले दो दिनों से मौसम साफ है और दिन में तेज धूप के चलते ठंड गायब-सी हो गई है। वहीं रात को भी ठंड का असर कमजोर हुआ है, लेकिन कल रात से एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह मौसम खुला रहेगा और इस दौरान रात के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलेगी।


मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से शहर पर बादल थे, जिससे दिन के तापमान में कमी आई थी, लेकिन रात का तापमान बढ़ा हुआ था। अब इस विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है, जिससे मौसम साफ है और तापमान बढ़ गया है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों की अपेक्षा 2.8 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 1.1 डिग्री ज्यादा था। इसके चलते कल रात से ठंड का असर बढ़ता नजर आएगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे वहां बर्फबारी सहित तेज ठंड के आसार हैं। इसका सीधा असर मध्य भारत पर भी देखने को मिलेगा। उत्तर की ओर से आने वाली हवाओं के कारण यहां तापमान में गिरावट आएगी और अगले एक सप्ताह रात का तापमान 11 से 12 डिग्री के बीच रहेगा। दिन के तापमान में भी कमी आएगी।

Share:

तय नहीं हुआ एलिवेटेड ब्रिज के भूमिपूजन का कार्यक्रम

Sat Jan 13 , 2024
सीएम का अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया, टल भी सकता है आयोजन इंदौर। बीआरटीएस कॉरिडोर पर एमआर-9 जंक्शन से नौलखा चौराहे के बीच बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज के भूमिपूजन का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। 17 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों 308 करोड़ रुपए के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के भूमिपूजन की तैयारी है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved