• img-fluid

    MP में विरोध कर रहे ड्राइवरों ने डंपर चालक को पहनाई चप्पल की माला, 4 आरोपी गिरफ्तार

  • January 12, 2024

    सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले (Seoni district of Madhya Pradesh) में एक डंपर चालक को चप्पलों की माला पहनाने का मामला सामने आया है। ये हरकत हिट एंड रन कानून का विरोध (Protest against hit and run law) कर रहे ड्राइवरों ने की है। पुलिस ने माला पहनाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार (Four accused arrested) कर लिया है। सिवनी जिले के अरी थाना अंतर्गत अरी के बस स्टैंड (bus stand) पर हिट एंड रन कानून का विरोध (Protest against hit and run law) कर रहे ड्राइवरों ने डंपर को रोक कर उसके चालक को जूते-चप्पल की माला पहनाई दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद अरी पुलिस ने इस मामले पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि चारों ड्राइवरी का काम करने वाले हैं जिन्हें अरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


    पुलिस ने बताया कि इब्राहिम खान (24), अब्दुल कहार खान (40), इदरीश खान (55), इकबाल खान (28) बस स्टैंड के पास बुधवार सुबह एकत्रित होकर हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे थे। हड़ताल की बात करते हुए कटंगी से सिवनी की ओर आ रहे डंपर को रोक लिया और डंपर चालक को जूते-चप्पलों की माला पहना दी। वहीं उसे नीचे उतारकर मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी लगने पर पुलिस ने चारों आरोपी ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

    Share:

    J&K के पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी

    Fri Jan 12 , 2024
    पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch of Jammu and Kashmir) में सेना पर आतंकी हमला हुआ है. पुंछ जिले के कृष्णा घाटी के खनेतर (Poonch of Jammu and Kashmir) में आतंकवादियों ने सेना के वाहनों पर गोलीबारी की. मिली जानकारी के मुताबिक, हमले में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. हमले के तुरंत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved