• img-fluid

    हिमाचल में 21 साल की उम्र में होगी युवतियों की शादी, कैबिनेट में प्रस्ताव पास

  • January 12, 2024

    शिमला: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग में शुक्रवार को शिमला में बड़ा फैसला लिया गया. प्रदेश में अब लड़कियों की शादी (Girls Marriage Age) 21 साल में हो सकती है. लड़की की शादी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष करने का प्रस्ताव कैबिनेट (Himachal Cabinet Meeting) ने पारित किया. ऐसे में अब न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.ऐसे में अब न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

    जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई. मीटिंग करीब 3 घंटे तक चली. इस मीटिंग में हिमाचल में नई फिल्म पॉलिसी को मंजूरी दी गई. फिल्म काउंसिल बनाने को भी मंजूरी दी गई है. नई पॉलिसी के तहत हिमाचल में अब शूटिंग के लिए जरूरी परमिशन तीन दिन के भीतर मिले जाएगी. इससे, फिल्म निर्माताओं को लाभ मिलेगा.


    कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री विधवा एकल नारी योजना और हिमाचल प्रदेश डिजिटल पॉलिसी को भी मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, पीरियड बेस्ड गेस्ट टीचर भर्ती करने का फैसला लिया गया है. कैबिनेट ने इसके लिए 2600 पद मंजूर किए हैं. उधर, हिमाचल में पटवारियों के पद फिलहाल डिस्ट्रिक्ट काडर से ही भरे जाएंगे. साथ ही स्कूलों में बच्चों के 6 वर्ष की आयु में दाखिले के नियम में छूट देने का फैसला भी कैबिनेट मीटिंग में हुआ है.

    हिमाचल कैबिनेट मीटिंग में सबसे अहम फैसला सूबे में लड़कियों की शादी को लेकर किया गया है. मीटिंग में प्रस्ताव पास किया गया है कि अब हिमाचल में लड़कियों की शादी 21 साल भी ही माता पिता कर पाएंगे. हालांकि, अभी यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा और फिर वहीं से अंतिम मुहर लगेगी. बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के अलावा, कैबिनेट मंत्री अनिरूद्ध सिंह, यादविंदर गोमा, जगत सिंह नेगी मौजूद रहे. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बैठक में नहीं पहुंच पाए. दोनों निजी दौरे पर शिमला से बाहर थे.

    Share:

    एमपीएस ग्रुप में वार्षिक खेल समारोह और अपना उत्सव का आयोजन सम्पन्न

    Fri Jan 12 , 2024
    महिदपुर। एमपीएस ग्रुप की एमपी बोर्ड संस्था महिदपुर पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल, सी.बी.एस.ई सम्बद्ध एमपीएस एकेडमी और एमपीएस प्री स्कूल द्वारा सामूहिक एमपीएस उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। नववर्ष के साथ सर्वप्रथम वार्षिक खेल समारोह का आयोजन संस्था के चेयरमेन आशुतोष छजलानी द्वारा उद्घाटन किया गया। वार्षिक खेल समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved