इंदौर। पिछले दिनों जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष ट्रेजर टाउन कॉलोनी की अनियमितताओं को लेकर रहवासी संघ ने विरोध दर्ज करवाया था और उनकी शिकायत पर कलेक्टर ने जांच कमेटी गठित की, जिसके चलते अब तहसीलदार ने तीन पेज का जांच प्रतिवेदन तैयार किया, जिसमें रहवासी संघ की शिकायतें सही पाई गई और 10 हजार स्क्वेयर फीट से अधिक बगीचे की जमीन जहां कम पाई गई, वहीं अतिक्रमण के साथ सडक़ निर्मित होना, मंदिर, बिजली की लाइन के अलावा स्वीमिंग पुल और बैडमिंटन कोर्ट भी पाए गए। पिछले दिनों उपाध्यक्ष को शिकायत के बाद धमकी दिए जाने की जानकारी भी सामने आई थी।
19 दिसम्बर की जनसुनवाई में तत्कालीन कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के समक्ष ट्रेजर टाउन के कई रहवासी पहुंचे, जिनमें उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु सोनी सहित अन्य सदस्य पहुंचे, जिसके बाद कलेक्टर ने की गई शिकायत के आधार पर तहसीलदार राऊ को जांच के निर्देश दिए। तत्पश्चात स्थल निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष और रहवासी संघ के सदस्य तो मौजूद रहे, वहीं कालोनाइजर की ओर से आयुष झांझरी और अंकुर होलकर मौजूद रहे। तहसीलदार ने अपने तीन पेज के जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट कहा कि नर्मदा का कनेक्शन लगा हुआ है, जिसमें पानी नहीं आता और बोरिंग के जरिए सप्लाय होती है। इसी तरह ट्रेजर टाउन की मुख्य मार्ग पूर्व में डामरीकृतथी, जिसे बाद में आरसीसी में बनाया गया। अन्य सडक़ों की मरम्मत भी रहवासियों की मांग पर की जा रही है। कुछ सडक़ों पर पेवर ब्लॉक लगे नहीं पाए गए।
वहीं दो एसटीपी प्लांट चालू, तो एक गार्डन के अंदर और दूसरा निर्माणाधीन पाया गया। इसी तरह गार्डन के पास एक मंदिर का निर्माण करने के साथ स्वीमिंग पुल और टेनिस कोर्ट भी बना दिया। इसी तरह गार्डन का जो टीएनसीपी नक्शे के मुताबिक स्वीकृत क्षेत्रफल 3789 वर्गमीटर था, उसमें से मौके पर सर्विस एरिया सहित 2788 वर्गमीटर ही पाया गया, जो कि लगभग एक हजार एक वर्गमीटर यानी 10 हजार स्क्वेयर फीट कम है। इसी तरह बगीचे में एक एसटीपी प्लांट, ट्रांसफार्मर सहित कुछ अन्य अतिक्रमण भी पाए गए। इतना ही नहीं, इसी तरह बगीचे में से एक अन्य कॉलोनी क्राउन विस्टा की बिजली की लाइन भी डाल दी गई और प्लेटिनियम कॉलोनी का विद्युत उपकरण भी ट्रेजर टाउन की सडक़ पर बना पाया गया। कॉलोनी में मंदिर निर्माण गार्डन में किया गया अथवा नहीं, इस संबंध में उपायुक्त और रहवासियों तथा कालोनाइजर के प्रतिनिधियों के साथ स्थल निरीक्षण करने पर पाया गया कि क्लब हाउस के पास स्थित बगीचे में एक मंदिर का निर्माण किया गया है। टीएनसीपी अभिन्यास में मंदिर स्वीकृतिअथवा निर्माण के संबंध में कोई उल्लेख नहीं है। तहसीलदार राऊ द्वारा उक्त जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई है। अब नवागत कलेक्टर आशीष सिंह इस जांच रिपोर्ट और रहवासी संघ द्वारा की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved