ढाका (Dhaka)। बांग्लादेश (Bangladesh) के आम चुनाव (General elections) में अवामी लीग पार्टी की जीत (Awami League Party’s victory) के बाद शेख हसीना (Sheikh Hasina) आज पांचवीं बार प्रधानमंत्री पद की शपथ (Prime Minister oath fifth time.) लेंगी। इससे पहले बुधवार को हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार ने अपनी 36 सदस्यीय कैबिनेट (36 member cabinet) की घोषणा की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 14 मौजूदा मंत्रियों को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। जिनमें विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन, विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम, वित्त मंत्री एएचएम मुस्तफा कमाल, योजना मंत्री अब्दुल मन्नान, कृषि मंत्री अब्दुर रज्जाक और वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी जैसे दिग्गज शामिल हैं।
बांग्लादेश के कैबिनेट सचिव महबूब हुसैन ने मीडिया को बताया कि नई कैबिनेट गुरुवार को शपथ लेगी, जिसमें 36 सदस्य होंगे। इसमें 25 कैबिनेट मंत्री और 11 राज्य मंत्री शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल में इस बार दो टेक्नोक्रेट मंत्री होंगे।
शेख हसीना के नए मंत्रिमंडल में 14 नए चेहरों को कैबिनेट मंत्री और सात को राज्य मंत्री के रूप में नामित किया गया है। नए चेहरों में बांग्लादेश के पहले प्रधानमंत्री ताजुद्दीन अहमद की बेटी सिमिन हुसैन रिमी राज्य मंत्रियों की सूची में शामिल हैं।
शेख हसीना की नई कैबिनेट में शामिल मंत्री
एकेएम मोजम्मेल हक, ओबैदुल कादर, नुरुल माजिद महमूद हुमायूं, असदुज्जमान खान, डॉ. दीपू मोनी, मोहम्मद ताजुल इस्लाम, मोहम्मद फारूक खान, अबुल हसन महमूद अली, अनिसुल हक, हसन महमूद, मोहम्मद अब्दुस शाहिद, साधन चंद्र मजूमदार, उबैदुल मुक्तादिर चौधरी, मोहम्मद अब्दुर रहमान, नारायण चंद्र, अब्दुस सलाम, मोहिबुल हसन चौधरी, फोरहाद हुसैन, फरीदुल हक खान, मोहम्मद जिलुल हकीम, सबर हुसैन चौधरी, जहांगीर कबीर नानक, नजमुल हसन पापोन, वास्तुकार येफेश उस्मान और डॉ सामंत लाल सेन।
11 राज्य मंत्रियों के नाम
सिमीन हुसैन रिमी, नसरुल हामिद, जुनैद अहमद पलक, मोहम्मद ए अराफात, मोहम्मद मोहिबुर रहमान, खालिद महमूद चौधरी, जाहिद फारूक, कुजेंद्र लाल त्रिपुरा, रुमाना अली, शफीकुर रहमान चौधरी और अहसानुल इस्लाम टीटू।
बांग्लादेश में बीते रविवार को मतदान हुआ था। प्रधानमंत्री हसीना के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी ने 222 लोकसभा सीटें जीतकर लगातार चौथी बार सत्ता हासिल की है। वहीं, जातीय पार्टी को 11 सीटें; वर्कर्स पार्टी, जातीय समाजतांत्रिक दल और बांग्लादेश कल्याण पार्टी को एक-एक सीट और 61 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved