• img-fluid

    बाइकर्स की सडक़ हादसे में मौत

  • January 10, 2024

    • रणजीत हनुमान मंदिर रोड पर सडक़ पर घायल मिला था… राहगीरों ने पहुंचाया था अस्पताल

    इंदौर। एक स्पोट्र्स बाइकर्स युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। वह सडक़ पर घायल अवस्था में मिला था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसा कैसे हुआ यह रहस्य बना हुआ है। अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि अभय पिता देवेंद्र जाट निवासी हवा बंगला सोमवार रात को रणजीत हनुमान मंदिर रोड पर घायल अवस्था में मिला था। पास में उसकी स्पोट्र्स बाइक भी पड़ी हुई थी। राहगीरों ने उसे देख एंबुलेंस को सूचना दी और यूनिक अस्पताल पहुंचाया। उधर परिजन को भी घटना के बारे में जानकारी दी गई। मंगलवार को इलाज के दौरान अभय की तबीयत बिगड़ी और फिर उसे एमवाय अस्पताल रैफर किया गया, जहां मौत हो गई। हादसे को लेकर पुलिस जांच कर रही है। अभय का पुश्तैनी घर महू नाका पर है। हादसे से पहले वह वहां से ही हवा बंगला के लिए निकला था। अभय के परिवार में माता-पिता और एक बहन है। फिलहाल उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। वह फ्रूट का काम करता था।


    26 साल के युवक को आया अटैक…. मौत

    हार्ट अटैक के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। एक 26 साल के युवक की अटैक से मौत हो गई। भुवन पिता बिशन (26) निवासी पारसी मोहल्ला का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है। वह मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था। यहां पत्नी और बच्चों के साथ रहकर एक होटल में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि नहाने के बाद उसे सीने में दर्द उठा तो अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

    Share:

    रात में लगाई गांव में चौपाल तो आज योजनाएं और मास्टर प्लान की सडक़ें देखेंगे

    Wed Jan 10 , 2024
    शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हुए नवागत कलेक्टर, 172 वाहनों पर भी करवाई कार्रवाई, सवा लाख से अधिक जुर्माना भी वसूला इंदौर। नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने मैदान संभाल लिया है। जनसुनवाई के बाद कल रात वे ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच गए और ग्राम बेका में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved