नई दिल्ली (New Delhi)। INDI गठबंधन (INDI alliance) में सीट बंटवारे को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां सीट शेयरिंग को लेकर एक दूसरे से बात कर रही हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पार्टी के एक विधायक को मीटिंग में टोकते हुए कहा कि मायावती बहुत वरिष्ठ हैं और उम्र में काफी बड़ी हैं। उनका नाम सम्मान से लिया जाना चाहिए। अखिलेश ने यह बात तब कही जब पार्टी मुख्यालय में चल रही बैठक में एक विधायक ने उनके सामने बसपा सुप्रीमाे मायावती का नाम लेते हुए कुछ कहना चाहा।
अखिलेश ने उन्हें तुरंत टोका और कहा कि वह बहुत सीनियर नेता हैं। उम्र में भी बड़ी हैं। उनका नाम हमेशा सम्मान से लिया जाना चाहिए। इस बैठक में स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर भी कुछ विधायकों ने एतराज जताया। इस पर अखिलेश ने कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा।
कांग्रेस के बसपा प्रेम से चिंतित सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दो दिन में जिलाध्यक्षों और विधायकों से बंद लिफाफे में सुझाव भी लिए और संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा भी की। माना जा रहा है कि सपा कांग्रेस के बसपा प्रेम से चिंतित है और उसे डर है कि कहीं ऐन वक्त पर कांग्रेस खेल न कर दे। इसलिए अभी से पूरी पुख्ता तैयारी कर ली जाए और संभावित प्रत्याशियों के नाम भी तय हो जाएं। बाद में गठबंधन के लिए जो सीट छोड़ने की नौबत आएगी, उसमें पार्टी अपने लोगों को पीछे कर सीट सहयोगी के लिए छोड़ देगी। अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने विधायकों व पूर्व विधायकों से कहा कि जितना वोट उन्हें पहले मिला था, उससे बढ़-चढ़कर सपा प्रत्याशी को वोट दिलाएं।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि किसी का कोई भी भगवान हो सकता है, पर हमारा भगवान हमारा पीडीए यानी पिछड़ा ,दलित, अगड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी और आधी आबादी है और यही पीडीए भाजपा को सत्ता से बाहर करेगा।
गुजरात के बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हम सभी को न्यायालय पर भरोसा है, पीड़ितों को न्याय मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर प्रताड़ित कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved