• img-fluid

    दमोह के पटेरा में पति की मौत के बाद पत्नी ने जीता पार्षद का उपचुनाव

  • January 09, 2024

    दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह के पटेरा नगर पंचायत (Patera Nagar Panchayat of Damoh) में हुए उपचुनाव में पार्षद पति की मौत (Councilor husband dies in by-election) के बाद उसकी पत्नी ने उपचुनाव जीत लिया है। भाजपा ने पार्षद की पत्नी को अपना प्रत्याशी बनाया था, जिन्होंने सात वोट से जीत हासिल की है। यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी रवि ने 137 वोट लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी दशरथ अहिरवार रहे, जिन्हें 44 वोट मिले।

    पटेरा के वार्ड क्रमांक 14 के भाजपा पार्षद कलु अहिरवार की बीमारी के चलते मौत होने के बाद यह सीट खाली हुई थी। जहां दो दिन पूर्व उपचुनाव संपन्न हुआ, चुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें भाजपा की ओर से पूर्व पार्षद की पत्नी राजरानी थी। मंगलवार को तहसील कार्यालय में मतगड़ना हुई।

    चुनाव में भाजपा को राजरानी अहिरवार और निर्दलीय प्रत्याशी रवि के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें राजरानी ने 144 वोट लेकर चुनाव जीत लिया। निर्दलीय प्रत्याशी चंद्राभान को 11 और नोटा को नौ वोट मिले हैं। इस चुनाव में कुल 344 वोट पड़े, जिसमें सात वोट से भाजपा प्रत्याशी राजरानी ने अपना चुनाव जीता है। नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी ने विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया।

    Share:

    VD शर्मा ने भगवान कृष्ण को दिया श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा में आने का आमंत्रण, मंदिर में रखे पीले चावल

    Tue Jan 9 , 2024
    भोपाल: 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में होने वाली भगवान की प्रतिष्ठा (glory of god) को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. घर-घर पहुंचकर पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. अब इसी सिलसिला में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा (Khajuraho MP Vishnudutt Sharma) अपने समर्थकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved