भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार (Government of Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने मंगलवार को बड़ा फैसला किया. इसके तहत प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों (tribal dominated areas) में नई आंगनवाड़ी खोली जाएंगी (New Anganwadis will be opened). अधिकारियों को प्राथमिक सर्वे करने के निर्देश दे दिए हैं. वर्तमान में आदिवासी क्षेत्रों के बच्चे दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में जाते हैं. आंगनवाड़ी की व्यवस्था होने से प्राथमिक शिक्षा आसान होगी. सरकार ने आदेश में कहा कि औद्योगिक शहरी क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं के 6 महीने से 6 साल के बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए आंगनवाड़ी में सह पालना केंद्र संचालित चलाए जाएंगे. केंद्र सरकार ने 52 जिलों में 448 आंगनवाड़ी सह पालना के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है.
मध्य प्रदेश सरकार ने अपने एक अन्य फैसले में शासकीय कैलेंडर में विक्रम संवत का उल्लेख करने का निर्णय लिया. सरकारी कैलेंडर में अब विक्रम संवत का उल्लेख भी होगा. सरकार ने कैलेंडर से विक्रम संवत खत्म करने का 69 साल पुराना फैसला बदल दिया. नए कैलेंडर में अंग्रेजी तारीखों के साथ विक्रम संवत कैलेंडर की तारीखों को भी उल्लेख होगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हाल ही में इस कैलेंडर का विमोचन किया था.
सरकार का कहना है कि अंग्रेजी तारीखों के साथ ही यह उल्लेख कैलेंडर को समग्रता प्रदान करता है. शासकीय मुद्रणालय द्वारा आत्मनिर्भरता की दिशा में कैलेंडर के संपूर्ण मुद्रण का कार्य भी संपन्न कराया गया है. इसके लिए निजी मुद्रण संस्थान की सेवाएं नहीं ली गईं. मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम ने अपने संबोधनों में साफ कर दिया था कि उज्जैन और विक्रमादित्य से संबंध रखने वाली हर बात को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा और शासकीय कैलेंडर में दिखाई भी दे रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved