नई दिल्ली (New Delhi)। जी20 (after G20) के बाद भारत (India) को एक और कामयाबी (another success) हाथ लगी है. साल 2024 में यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति (UNESCO’s World Heritage Committee) की अध्यक्षता और मेजबानी (chairmanship and hosting) को लेकर फैसला (Decision) हो गया है. जी हां, भारत पहली बार 21 से 31 जुलाई 2024 तक नई दिल्ली में यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति ((UNESCO’s World Heritage Committee) की अध्यक्षता और मेजबानी (chairmanship and hosting) करने जा रहा है. यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधि विशाल वी वर्मा ने इसकी जानकारी दी।
यहां गौर करने वाली बात है कि यह पहली बार होगा जब देश UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी का नेतृत्व और मेजबानी करेगा. यह भारत को वैश्विक स्तर पर सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत स्थलों के संरक्षण और मान्यता में सक्रिय रूप से योगदान करने का अवसर प्रदान करेगा।
कब हुआ यूनेस्को का गठन
बता दें कि 16 नवंबर 1945 को यूनेस्को का गठन हुआ था. यूनेस्को का पूरा नाम संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन है. यूनेस्को की स्थापना का उद्देश्य दुनिया में कला, शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए विश्व शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास करना है. पहले इसमें 44 देशों ने हिस्सा लिया था और इसी दिन 37 देशों ने यूनेस्कों के संविधान पर हस्ताक्षर किए जो 4 नवंबर 1946 को लागू हुआ।
कब हुआ पहला सम्मेलन?
यूनेस्को का पहला सम्मेलन 10 नवंबर से 10 दिसंबर 1946 को पेरिस में आयोजित किया गया था. इसमें 30 देशों ने भाग लिया था. भारत इसका शुरू से सदस्य रहा है, जो आजादी के बाद एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में इसका सदस्य बना. धीरे-धीरे इसमें और सदस्य देश जुड़ते चले गए. 1951 में जापान और 1953 में पश्चिम जर्मनी और स्पेन, 1954 में सोवियत संध भी इसके सदस्य बने. वहीं 1960 में अफ्रीका 19 देशों ने इसकी सदस्यता हासिल की।
अभी क्या है यूनेस्को की स्थिति
आजके वक्त में यूनेस्को के 193 सदस्य देश हैं और 11 सहयोगी सदस्य हैं. फ्रांस के पेरिस स्थित विश्व धरोहर केंद्र में इसका मुख्यालय है. इसेक 53 क्षेत्रीय कार्यालय हैं और 199 देशों के राष्ट्री आयोग इसके वैश्विक घोषणापत्र को लागू करते हैं. यूनेस्को के तत्वाधान में कुल 40 अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाए जाते हैं. इनमें कुछ प्रमुख नाम 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस और 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिवस शामिल हैं. यूनेस्को की विरासत सूची में भारत के भी कई ऐतिहासिक इमारत और पार्क शामिल हैं. दुनिया भर के 332 अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठनों के साथ यूनेस्को के संबंध हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved