• img-fluid

    PM मोदी ने की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात, ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

  • January 08, 2024

    नई दिल्ली: बांग्लादेश के राष्ट्रीय चुनावों (national elections of bangladesh) में शानदार जीत दर्ज करने के बाद शेख हसीना (Sheikh Hasina) पांचवीं बार देश की प्रधानमंत्री (Prime Minister of the country for the fifth time) बनने के लिए तैयार हैं. पीएम के तौर पर यह उनका लगातार चौथा टर्म होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शेख हसीना से फोन पर बातचीत की और उन्हें चुनावी जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी. मैं बांग्लादेश के लोगों को भी सफल चुनाव के लिए बधाई देता हूं. हम बांग्लादेश के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं’.

    इससे पहले शेख हसीना ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय चुनावों में अपनी पार्टी आवामी लीग की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत को सच्चा दोस्त बताया. उन्होंने कहा, ‘भारत बांग्लादेश का बहुत अच्छा और सच्चा दोस्त है. उन्होंने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया. हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं. मैं वास्तव में इस बात की सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे अद्भुत संबंध हैं’. उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच के संबंधों को भविष्य में और ऊंचाइयों पर पहुंचाने के अपने संकल्प को दोहराया. शेख हसीना ने 2041 तक बांग्लादेश को एक विसित राष्ट्र बनाने का अपना विजन भी मीडिया के सामने रखा.


    बांग्लादेश की 300 सीटों वाली संसद में से कुल 299 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. हसीना की पार्टी आवामी लीग ने 223 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया. एक सीट पर उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव नहीं हुआ. उस सीट पर बाद में उपचुनाव होगा. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाले मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और उसके सहयोगियों ने आम चुनावों का बहिष्कार किया. अपनी पीसी में विपक्ष पर तंज कसते हुए हसीना ने कहा, ‘जो लोग आतंकवादी संगठनों से संबंध रखते हैं या अवैध गतिविधियों में लगे हुए हैं, वे चुनाव से डरते हैं. वे चुनाव लड़ने से बचते हैं. इस तरह वह मेरी नहीं बल्कि बांग्लादेश की जनता की जीत में योगदान देते हैं. मुझे खुशी है कि हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कर सके’.

    शेख हसीना ने कहा कि वह अपने लोगों के लिए काम करने की कोशिश करती हैं. मातृ स्नेह के साथ, अपने लोगों की देखभाल करती हैं. उन्होंने लगातार चौथी बार अपनी जीत पर बांग्लादेश की जनता का आभार जताते हुए कहा, ‘हमारे लोगों ने मुझे यह अवसर दिया है. बार-बार उन्होंने मुझे वोट दिया है, और यही कारण है कि मैं आज यहां हूं. मैं सिर्फ एक आम व्यक्ति हूं, लेकिन मैं हमेशा अपने लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी महसूस करती हूं. मुझे लगता है कि यह अपने लोगों की सेवा करने और उनके लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करने का अवसर है’.

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शेख हसीना को बांग्लादेश चुनाव में जीत की बधाई दी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से, मैं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अवामी लीग को हाल ही में संपन्न आम चुनावों में उनकी शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं. भारत और बांग्लादेश सभ्यता, सांस्कृतिक और सामाजिक-आर्थिक रूप से जुड़े हुए हैं. हमारे संबंध 1971 में बांग्लादेश की मुक्ति की लड़ाई से जुड़े हैं’.

    उन्होंने आगे लिखा, ‘बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और हमारी नेता इंदिरा गांधी ने भारत और बांग्लादेश के बीच गहरे द्विपक्षीय संबंधों की नींव रखी. दोनों देशों के संबंध संप्रभुता, समानता, विश्वास और समझ पर आधारित एक सर्वव्यापी साझेदारी को दर्शाते हैं और रणनीतिक साझेदारी से कहीं आगे जाते हैं. हम आशा करते हैं कि दोनों देशों और हमारी पार्टियों के बीच लोकतंत्र के साझा मूल्य हमारे लोगों के बीच चिरस्थायी संबंधों को मजबूत करते रहेंगे’.

    Share:

    भारत के दोस्त इजरायल ने मालदीव को दिखाया आईना, लक्षद्वीप को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

    Mon Jan 8 , 2024
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों (Derogatory comments by Maldivian ministers) के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव बढ़ गया है. अब भारत के दोस्त इजरायल (India’s friend Israel) ने भी मालदीव को आईना दिखाते हुए लक्षद्वीप की प्राकृतिक खूबसूरती की जमकर सराहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved