• img-fluid

    जवाहर मार्ग और एमजी रोड पर वाहन चालकों के घुसते ही बजी सीटियां, समझाइश के साथ हुआ वन-वे

  • January 08, 2024

    – कई जगह लोग सिटी बस और यात्री वाहनों के लिए खड़े थे, जिन्हें पुलिस ने राजबाड़ा भेजा
    – आड़ा बाजार चौराहे पर सबसे ज्यादा वाहनों की गुत्थमगुत्था हुई
    – संजय सेतु से राजमोहल्ला चौराहे तक सडक़ की दूसरी लेन पर छाया था सन्नाटा

    इंदौर। आज सुबह से एमजी रोड और जवाहर मार्ग के वन-वे पर यातायात पुलिस कई ट्रैफिक मित्रों के साथ मैदान संभालकर डट चुकी थी और हमेशा वाहनों से खचाखच रहने वाला जवाहर मार्ग आज एक लेन में ही सरपट दौड़ रहा था। यशवंत रोड, आड़ा बाजार पर यह फजीहत हुई कि लोग गलियों से घुसकर वन-वे में आ रहे थे, जिन्हें समझाइश दी जा रही थी। सबसे ज्यादा खराब स्थिति पंढरीनाथ चौराहे से लेकर आड़ा बाजार होते हुए राजबाड़ा जाने वाली सडक़ पर हुई, क्योंकि आड़ा बाजार चौराहे पर दोनों ओर से वाहनों के कारण कई बार ट्रैफिक बाधित हुआ। महापौर और एमआईसी मेंबर वन-वे के कई मार्गों पर निरीक्षण करने के साथ व्यापारियों से बातचीत करने निकले।


    आज सुबह 8 बजे से राजमोहल्ला से संजय सेतु और बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक यातायात पुलिस के 250 जवानों के साथ-साथ अफसरों की टीम मैदान संभाले हुए थी, ताकि आज से लोगों को समझाइश देकर वन-वे का सख्ती से पालन कराया जाए। सुबह-सुबह कई वाहन चालक और खासकर लोडिंग रिक्शा चालक वन-वे में जाने लगे तो यातायात पुलिस के कर्मचारियों ने सीटियां बजाकर उन्हें वापस दूसरे मार्ग पर लौटाया। आज सुबह 10 बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी मेंबर निरंजनसिंह चौहान, राकेश जैन, नगर निगम के कई अधिकारी राजमोहल्ला चौराहा पहुंचे और वहां से पैदल भ्रमण करते हुए अफसरों के साथ जवाहर मार्ग पर निकले। साथ ही कई व्यापारियों से बातचीत कर नई व्यवस्थाओं के बारे में जाना और उनसे सुझाव भी लिए। वहीं बड़ा गणपति से एमजी रोड कृष्णपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेड््स लगाकर वन-वे का पालन कराना शुरू कर दिया था। वहां भी गफलत में कई वाहन चालक वन-वे में आ गए थे, जिन्हें सीटियां बजाकर वापस लौटाया गया। आज शुरुआती दिन में कई बड़े वाहन चालक और अन्य वाहन चालक गफलत में वन-वे वाले मार्गों पर जा रहे थे, जिन्हें रोकने का सिलसिला जारी था।

    यशवंत रोड पर लोक परिवहन वाहनों का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को पुलिस ने राजबाड़ा चौक भेजा
    आज सुबह एमवाय अस्पताल में आयोजित परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं यशवंत रोड गुरुद्वारे के सामने खड़े होकर जवाहर मार्ग से एमवाय जाने वाले वाहनों का इंतजार कर रहे थे। काफी देर तक उन्हें खड़ा देख यातायात पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि यहां से उन्हें कोई वाहन नहीं मिलेगा, इसके लिए राजबाड़ा चौक ही जाना पड़ेगा।

    नृसिंह बाजार चौराहे पर वन-वे में जाने को लेकर ट्रैफिककर्मी से उलझे कुछ लोग
    आज सुबह दस बजे नृसिंह बाजार चौराहे से जवाहर मार्ग के वन-वे में जाने को लेकर कुछ लोग यातायात पुलिसकर्मी से बहस करते रहे। उनका कहना था कि उन्हें पास की गली से अंदर जाना है। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें वहां से लौटा दिया। कई जगह बाहर से आए लोग भी जवाहर मार्ग पर जाने लगे तो उन्हें रोककर वैकल्पिक मार्ग बताए गए।

    अब आज से आसपास के मार्गों को क्लीयर करने के लिए बड़ी मुहिम
    जवाहर मार्ग और एमजी रोड को वन-वे किए जाने के बाद आसपास के अन्य वैकल्पिक मार्गों को सुगम बनाने के लिए निगम की रिमूवल टीम दोपहर बाद कार्रवाई शुरू करेगी। इसके चलते मच्छी बाजार से कड़ावघाट जाने वाले मार्ग, आड़ा बाजार, कबूतरखाना और आसपास के अन्य मार्गों पर सडक़ तक कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि यातायात और सुगम हो सके।

    पूरे मार्ग पर लगाए यातायात संकेतक
    घोषणा के बाद से ही यातायात पुलिस ने भी पूरी तैयारी की है। पूरे मार्ग पर संकेतक लगाने के साथ ही यहां तैनात होने वाले बल को भी प्रशिक्षण दिया गया है। हालांकि शहर के कई लोग कुछ दिनों तक इस रास्ते को लेकर असमंजस में रहेंगे, जिसके चलते यातायात पुलिस को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात पुलिस ने इस मार्ग से संबंधित कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जो नागरिकों तक पहुंचे हैं। आज सुबह से ही बल तैनात है।

    Share:

    दो नंबर क्षेत्र के लंबित प्रोजेक्टों को मिली गति, तीन और स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के काम जल्द शुरू होंगे

    Mon Jan 8 , 2024
    विधायक मेंदोला ने निगम मुख्यालय में भी अफसरों को दी थी नसीहत, इसी के चलते अब नदंानगर के स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के बाद अन्य के भी कार्य के लिए ठेकेदारों से हुई बातचीत इंदौर। पिछले दिनों नगर निगम में विधायकों के स्वागत-सत्कार के दौरान क्षेत्र दो के विधायक रमेश मेंदोला ने अफसरों को कई प्रोजेक्ट अटकाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved