• img-fluid

    पीथमपुर के पास बन रही सुरंग में घुसा पानी

  • January 08, 2024

    • काम में पैदा हो रहा अवरोध….पंप लगाकर निकालना पड़ रहा पानी

    इंदौर। इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत पीथमपुर में बनाई जा रही सुरंग में रह-रहकर पानी आ रहा है। इस वजह से खुदाई कार्य करने में परेशानी हो रही है। तीन किलोमीटर लंबी यह सुरंग 2024 में तैयार होना है। हालत यह है कि शक्तिशाली पंप लगाकर लगातार पानी निकाला जा रहा है।

    इंदौर से धार तक रेल लाइन तैयार करने का काम रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देश के अनुसार इस साल हर हाल में खत्म किया जाना है। इसमें सबसे बड़ा रोड़ा यह सुरंग ही है। इधर, कभी-कभी यह स्थिति भी बनती है, जब पानी की तेज आवक के कारण काम रोकना पड़ जाता है। हालांकि आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जमीन के भीतर सुरंग बनाने के दौरान इस तरह की समस्याएं आती हैं। पानी निकासी का काम लगातार किया जा रहा है, ताकि सुरंग में पानी न जमा हो और कार्य जारी रह सके।


    पांच पंप से लगातार बाहर फिंकवा रहे पानी
    सूत्रों ने बताया कि सुरंग के दोनों छोर को मिलाकर पांच पंप से पानी बाहर खींचा जा रहा है। ये पंप बहुत शक्तिशाली हैं, जो काफी दूर से पानी को खींचकर न केवल बाहर तक ला रहे हैं, बल्कि उसे ऊपर तक फेंक रहे हैं।

    Share:

    नीचे ही रहेगी बस लेन...शहर का सबसे लंबा एलिवेटेड ब्रिज बनाने का रास्ता साफ

    Mon Jan 8 , 2024
    इंदौर को निकाय मंत्री मिलते ही शहर के यातायात की सबसे बड़ी बाधा दूर… तीन साल से उलझा प्रोजेक्ट चंद घंटों के मंथन के बाद क्लीयर इंदौर। तकरीबन तीन साल से उलझे पड़े एबी रोड एलिवेटेड ब्रिज का मामला सुलझने के बाद 306 करोड़ रुपए के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर छाई तमाम आशंकाएं दूर हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved