img-fluid

ईडी पर हमले के बावजूद क्यों गिरफ्तार नहीं हुए TMC नेता शाहजहां शेख? भाजपा सांसद ने बताई वजह

January 08, 2024

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में हाल ही में ईडी की टीम पर हमला हुआ था, जिसमें ईडी के कई अधिकारी और केंद्रीय बलों के जवान घायल हुए थे। ईडी की टीम टीएमसी नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के ठिकानों पर छापेमारी करने गई थी। ईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (lookout circular) जारी कर दिया है। घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शाहजहां शेख की गिरफ्तारी नहीं हुई है। भाजपा सांसद दिलीप घोष ने इसकी वजह बताई है।


पश्चिम मेदिनीपुर में मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा कि ‘यहां कई बड़े अपराधी और घोटालेबाज हैं। ईडी (ED) पर हमले की जो घटना हुई, वह बांग्लादेश सीमा (bangladesh border) के नजदीक हुई और वह इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है। ऐसी जानकारी मिली है कि वह (शाहजहां शेख) टीएमसी नेताओं (TMC leaders) के घर छिपा हुआ है लेकिन उस इलाके में कार्रवाई करना काफी मुश्किल है।’

Share:

दमोह की कसाई मंडी में पुलिस को मिली जानवरों की 4200 किलो हड्डियां, मिनी ट्रक में हो रही थीं लोड

Mon Jan 8 , 2024
दमोह। दमोह (Damoh) की कसाई मंडी (butcher market) में पुलिस (Police) ने दबिश देकर 4000 किलो से अधिक हड्डियां (bones) बरामद (found) की हैं। यहां एक अवैध हड्डी गोदाम होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने यहां दबिश दी तो यहां रहने वाले चांद बाबु कुरैशी (Chand Babu Qureshi) ने हड्ड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved