• img-fluid

    बांग्लादेश में विपक्ष के बायकॉट के बीच कम हुआ मतदान, फिर हो सकती है शेख हसीना की वापसी?

  • January 07, 2024

    नई दिल्ली: बांग्लादेश (bangladesh) में 12वें राष्ट्रीय संसद (12th National Parliament) के लिए शाम चार बजे मतदान समाप्त (voting ends) हो गया. हालांकि सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की उपस्थिति काफी कम रही. राजधानी ढाका में मतदाताओं की संख्या विशेष रूप से कम देखी गई. देश के चुनाव आयोग के सचिव जहांगीर आलम (Election Commission Secretary Jahangir Alam) के मुताबिक, सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चार घंटे में सिर्फ 18.5 फीसदी वोट पड़े, जबकि दोपहर 3 बजे तक 27.15% मतदान हुआ, जबकि 2018 में पिछले चुनाव में कुल मतदान 80% से अधिक हुए थे.

    सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने के कुछ मिनट बाद हसीना ने अपनी बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ढाका के सिटी कॉलेज में मतदान किया. शुरुआती नतीजे सोमवार सुबह आने की उम्मीद है. मतदान के बाद हसीना ने कहा, “बांग्लादेश एक संप्रभु देश है और लोग मेरी ताकत हैं.” उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी लोगों का जनादेश जीतेगी, जो 1996 के बाद से इसे पांचवां कार्यकाल देगी. ” मतदान के बाद भी मतगणना शुरू होगी, लेकिन परिणाम सोमवार तक आने की संभावना है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि विपक्ष के बायकॉट के बीच हुए मतदान के बाद शेख हसीना पांचवीं बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं.


    बांग्लादेश में अशांति के बीच रविवार को मतदान हुआ. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी ने पहले ही चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी थी. इसके अलावा जमात-ए-इस्लामी, लेफ्ट अलायंस जैसे विपक्षी खेमों ने इस वोट का बहिष्कार किया है. उन्होंने वोट बहिष्कार का भी अभियान चलाया. विपक्षी खेमे की मांग ‘निष्पक्ष और निष्पक्ष’ कार्यवाहक सरकार के प्रबंधन के तहत आम चुनाव की थी, लेकिन उस दावे को सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग ने खारिज कर दिया है. जिससे टकराव का माहौल बन गया है.

    खालिदा जिया की पार्टी ने मतदान से एक दिन पहले शनिवार से देश में 48 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है. इसीलिए मतदान प्रतिशत कम माना जा रहा है. बांग्लादेश में मतदान के दौरान हिंसा देखी गई. हिंसा में एक शख्स की जान जा चुकी है. आरोप है कि मुंशीगंज में सत्ताधारी दल के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. घटना मुंशीगंज-3 केंद्र पर बूथ के सामने हुई. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. जेसोर में एक केंद्र के सामने हुए बम विस्फोट में दो राजनीतिक कार्यकर्ता घायल हो गए,.

    अशांति के कारण नरसिंगडी के एक केंद्र और नारायणगंज के दो केंद्रों पर मतदान रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई बूथों पर मतदान स्थगित करना पड़ा. उद्योग मंत्री नुरुल माजिद महमूद हुमायूं के बेटे मंजुरुल माजिद महमूद सादी पर नरसिंगडी में फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया गया है. चुनाव आयोग ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि रविवार सुबह मतदान शुरू होने के तुरंत बाद मंजुरुल बूथ पर गए और जबरन 12 मतपेटियों पर अवामी लीग की नाव की मोहर लगा दी.

    Share:

    भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र व्यापार नहीं सेवा है : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

    Sun Jan 7 , 2024
    मेडिकल कॉलेज में 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण हेतु अतिरिक्त 50 करोड रुपए की दी जाएगी स्वीकृति एमजीएम मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ अमृत महोत्सव इंदौर (Indore)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) आज एमजीएम मेडिकल कॉलेज के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved