• img-fluid

    इंदौर को मिलेगी एलिवेटेड ब्रिज की सौगात, 17 जनवरी को CM करेंगे भूमिपूजन

  • January 07, 2024

    इंदौर। इंदौर (Indore) अब यातायात व्यवस्था के मामले में भी नंबर 1 होगा। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को जल्द ही फ्लाईओवर्स की सौगात (gift of flyovers) मिलेगी। रविवार को नगर निगम दफ्तर में मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की उपस्थिति में आयोजित समीक्षा बैठक में शहर हित को लेकर अनेक निर्णय लिए गए। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में श्री विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर में तीन साल से लंबित एलिवेटेड ब्रिज का जल्द ही निर्माण होगा। यह ब्रिज एलआईजी से नवलखा तक बनाया जाएगा। 17 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी ​एलिवेटेड ब्रिज का भूमिपूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर के लिए यातायात के लिहाज से यह बड़ी सौगात होगी।

    मरीमाता चौराहे पर भी बनेगा ब्रिज
    इसी के साथ मरीमाता चौराहे का ब्रिज भी बनाया जाएगा। ब्रिज निर्माण में आने वाली सभी समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है। इंदौर विकास प्राधिकरण इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेगा। शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बड़ा गणपति पर भी एक ब्रिज के निर्माण की रूपरेखा बनाई जा रही है।

    https://youtu.be/J2xD0cuow3o


    इंदौर हमारे सपनों का दौर
    विजयवर्गीय ने कहा कि मां अहिल्‍या का शहर इंदौर हमारे सपनों का एक दौर है। यह संकल्पों को सिद्धि में बदलने वाला शहर है। सफाई और खान-पान में नंबर 1 इंदौर को अब हम यातायात में भी नंबर 1 बनाएंगे।

    अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
    बैठक में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह, इंदौर 2 से विधायक रमेश मेंदोला, इंदौर 3 से विधायक गोलू शुक्ला, इंदौर 4 से विधायक मालिनी गौड़, इंदौर 5 से विधायक महेंद्र हार्डिया के साथ नवागत कलेक्टर आशीष सिंह तथा नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

    Share:

    PM मोदी गुजरात-महाराष्ट्र और बिहार में फूकेंगे चुनावी बिगुल, जानिए मिशन 2024 का प्लान

    Sun Jan 7 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दिनों में राज्यों का दौरा करने वाले हैं और केंद्र सरकार की ओर से किए गए कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, चुनावों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved