• img-fluid

    एक्सप्रेस-वे के कारण इंदौर-खलघाट हाई-वे की पूछपरख होगी कम!

  • January 07, 2024

    • इसलिए फिलहाल चौड़ीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं

    इंदौर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के कारण आगामी सालों में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग की पूछपरख कम हो सकती है। यही वजह है कि फिलहाल इसी मार्ग के इंदौर-खलघाट फोर लेन को सिक्स लेन में बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है। अभी एक्सप्रेस-वे पूरी तरह बनने में समय है, लेकिन जब भी यह प्रोजेक्ट पूरा होगा, तो माना जा रहा है कि एबी रोड पर 40-50 प्रतिशत ट्रैफिक कम हो सकता है।

    नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने कुछ साल पहले इंदौर-खलघाट फोर लेन को सिक्स लेन में बदलने को लेकर सर्वे की तैयारी जरूर की थी, लेकिन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट लांच होने के कारण सर्वे टाल दिया गया था। आधिकारिक सूत्रों का मानना है कि एक्सप्रेस-वे पूरी लंबाई में बनने के बाद यह देखना होगा कि कितना प्रतिशत ट्रैफिक वहां शिफ्ट हो रहा है। इसके विश्लेषण के बाद पता चल सकेगा कि इंदौर-खलघाट फोर लेन रोड को वाकई चौड़ा करने की जरूरत है भी या नहीं। इस हाई-वे का देवास-ग्वालियर सेक्शन कुछ साल पहले ही फोर लेन हो पाया है।

    इंदौर से महाराष्ट्र को जोडऩे के लिए बने हैं तीन नेशनल हाईवे
    इंदौर तीन नेशनल हाईवे के जरिए महाराष्ट्र से जुड़ा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण एबी रोड है। इसके अलावा इंदौर-अकोला हाई-वे है, जिसे फोर लेन में बदलने का काम तेजी से हो रहा है। यह काम 2024-25 तक पूरा होने का अनुमान है। तीसरा हाई-वे इंदौर-बैतूल हाई-वे है, जिसके चौड़ीकरण का काम जारी है। यह हाई-वे बैतूल से आगे इंदौर को नागपुर तक जोड़ता है।

    Share:

    "दिगंबर चाय कंपनी ने 50 साल पूरे किए, नया चाय लॉन्च करते हुए मनाई सफलता"

    Sun Jan 7 , 2024
    नए वर्ष की शुरुआत में, सुख, समृद्धि, और सुकून का वादा! अपने सफल 50 सालों के सफर को मनाते हुए, दिगंबर चाय कंपनी ने लॉन्च किया है नया चाय। यह नया चाय नहीं सिर्फ एक ब्रांड है, बल्कि एक यात्रा का प्रतीक है, जिसमें साझा किए गए दुःख-सुख के पलों का संगीत है।* प्रेम और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved