इन्दौर। राजेंद्र नगर क्षेत्र में ब्रिज से कूदकर जान देने वाले एक छात्र की मौत के मामले की जांच की गई तो सामने आया कि उसके सहपाठी छात्रों के चक्कर में उसने जान दी। चारों छात्रों को पुलिस ने उसकी मौत का जिम्मेदार माना और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
थानेदार धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि नवंबर 2023 में 16 साल के अभिजीत पिता विशाल यादव ने राजेंद्र नगर ब्रिज से कूदकर जान दे दी थी। इसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के मामले की जांच की और अभिजीत के दोस्तों से पूछताछ भी की, जिस पर पता चला कि घटना से पहले उसके बिजलपुर के रहने वाले चार छात्रों ने कोचिंग के बाहर मारपीट की थी। परिवार के लोगों को अभिजीत और उसके दोस्तों के बीच इंस्टाग्राम आईडी की चैटिंग भी मिली। चैटिंग में एक लड़़की से महज बात करने को लेकर अभिजीत को पीटा था, जिसके चलते वह तनाव में रहता था।
अल्पाइन पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता था
छात्र अभिजीत अल्पाइन स्कूल में पढ़ाई करता था। वह घटना से पहले जब घर से निकाला तो मां को कहकर गया था कि अब वह वापस नहीं लौटेगा। हालांकि उस दौरान घरवालों को लगा कि वह मजाक कर रहा होगा। इसके बाद उसके द्वारा उठाए गए कदम की जानकारी लगी। अभिजीत का बड़ा भाई भी उसके साथ उक्त स्कूल में पढ़ाई करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved