बेंगलुरु (Bengaluru)। महंगे से महंगा मोबाइल फोन (most expensive mobile phone) अगर खो (lost) जाए तो वापस मिल पाना लगभग नामुमकिन (almost impossible get back) होता है. वहीं अगर मोबाइल के बजाए अगर ईयरफोन या ईयरबड गुम (Missing earphones or earbuds) हो जाए तो तय है कि वह दुबारा नहीं मिल पाएगा. लेकिन सोचिए अगर किसी का एयरपॉड दूसरे शहर में खो गया हो और वापस भी मिल गया हो तो उससे ज़्यादा लकी भला कौन होगा।
दरअसल मुंबई के रहने वाले एक सोशल मीडिया मार्केटिंग प्रोफेशनल निखिल जैन (Social Media Marketing Professional Nikhil Jain) ने केरल में छुट्टी मनाते वक्त अपने ‘एयरपॉड’ खो दिए और शायद वह जानते थे कि पुलिस के बजाय सोशल मीडिया के अधिकारी उनके मामले को ज्यादा गंभीरता से लेंगे. खास बात ये है कि सोशल मीडिया के प्रति उनका यह विश्वास सही भी साबित हुआ।
निखिल को ‘एक्स’ मेंबर की मदद से सिर्फ एक दिन के अंदर उस व्यक्ति का पता चल गया जो उसके महंगे एयरपॉड गोवा में अपने घर ले गया था. अब इस घटना के दो सप्ताह बाद आखिरकार निखिल गोवा के एक थाने से अपने एयरपॉड प्राप्त करने में सफल रहे।
जैन ने से कहा, ‘यह घटना केरल के एक राष्ट्रीय उद्यान के अंदर उस समय की है, जब मैंने अपना एयरपॉड वहीं एक बस में छोड़ दिया. मैंने बस के वापस आने का इंतजार किया और पाया कि कोई एयरपॉड्स को कोई ले गया है।
अंदर कोई सिग्नल नहीं था, इसलिए मुझे डिवाइस का पता लगाने के लिए वहां से निकलना पड़ा. जब मैंने उसे ‘ट्रैक’ किया तो एयरपॉड आगे बढ़ता हुआ दिखाई दिया और जहां मैं था वहां से लगभग 40 किमी दूर एक अन्य राष्ट्रीय उद्यान में था. अगले दिन मैंने इसे पास के एक होटल में ‘ट्रैक’ किया।
X पर पोस्ट किया तो मिली मदद
जैन ने 21 दिसंबर, 2023 को जहां एयरपॉड खोया था उस जगह के साथ ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैंने हाल ही में केरल में अपना नया एयरपॉड खो दिया और यह इस व्यक्ति के पास है. वह व्यक्ति दो दिन से दक्षिण गोवा में है, इसलिए मैं अनुमान लगा रहा हूं कि वह वहीं रहता है. क्या दक्षिण गोवा में डॉक्टर अल्वारो डी लोयोला फर्टाडो रोड के आसपास कोई रहता है?’
फिर कुछ समय बाद ‘एक्स’ के अधिकारियों ने मामले को संभाला और कुछ ही मिनटों में एक यूजर ने गूगल स्ट्रीट मैप की मदद से उस घर की तस्वीर पोस्ट की और मैसेज दिया कि ‘एयरपॉड इस घर में हैं, ट्विटर, अपना काम करें और उन्हें ले आएं।
जैन ने कहा, ‘मैंने एयरपॉड को संभालकर रखा है क्योंकि मुझे लगता है कि ‘एक्स’ के माध्यम से इसका मिलना एक ऐसी कहानी है, जिसे मैं अपने बच्चों को सुनाना चाहूंगा. आखिरकार यह काम कर गया और मैं बेहद खुश एवं आभारी हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved