1. लोकसभा से पहले राज्यसभा चुनाव के लिए भिड़ंत, जानें क्या रहेगी भाजपा की ताकत
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)से पहले राज्यसभा (Rajya Sabha)में रिक्त होने वाली विभिन्न (various)राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव(Election) होना है। लेकिन, इससे उच्च सदन में भाजपा की ताकत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। राज्यसभा में भाजपा के अभी 93 सांसद हैं। चुनावों के बाद संख्या इसी के आसपास बनी रहेगी या एक-दो की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई प्रमुख नेताओं के रिटायर होने के बाद इनको दोबारा राज्यसभा में लाए जाने या लोकसभा चुनाव में उतारने का दोनों विकल्प पार्टी ने खुले रखे हैं। राज्यसभा के दिल्ली के तीनों सांसद इसी माह रिटायर हो रहे हैं। दिल्ली विधानसभा के आंकड़े में आम आदमी पार्टी को ही इस बार भी तीनों सीटें मिलेंगी। फरवरी में सिक्किम की एक सीट रिक्त हो रही है। वह राज्य के सत्तारूढ़ दल के पास ही जाएगी। इसके बाद अप्रैल में 55 सीटें रिक्त होंगी। झारखंड की दो सीटें मई में रिक्त होंगी। इनमें भाजपा के कुल 28 सांसदों को कार्यकाल पूरा हो रहा है। जो प्रमुख नेता अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं, उनमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राजीव चंद्रशेखर, वी मुरलीधरन, नारायण राणे, मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रूपाला, धर्मेंद्र प्रधान, एल मुरुगन, अश्विनी वैष्णव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी शामिल हैं।
2. भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का हुआ तबादला
राजस्थान ( Rajasthan ) में भाजपा की सरकार आते ही बड़ा एक्शन लिया गया है। भजनलाल शर्मा सरकार के नेतृत्व में राज्य के लगभग 72 IAS ( भारतीय प्रशासनिक सेवा ) और 121 RAS ( राजस्थान प्रशासनिक सेवा ) के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। कार्मिक विभाग ने यह आदेश जारी किया है। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार लगभग 32 जिलों के कलेक्टर बदले गए है।
3. सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई सुभाष चंद्र बोस को ‘देश का बेटा’ घोषित करने की मांग वाली याचिका
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) को ‘देश का बेटा’ (‘Son of the country’) घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज (petition dismissed) कर दी है। याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस अमर हैं और उनकी महानता दर्शाने के लिए कोर्ट के आदेश की जरूरत नहीं है। याचिका में कांग्रेस (Congress) पर आरोप लगाया गया कि कांग्रेस ने देश की आजादी में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के योगदान को कम करके आंका था। साथ ही उनके गायब होने/मृत्यु को लेकर सच्चाई भी छिपाई थी। दरअसल कटक के निवासी पिनाक पानी मोहंती ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। इस याचिका में मांग की गई थी कि सुप्रीम कोर्ट इस बात की घोषणा करे कि ब्रिटिश शासन से आजादी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व वाली आजाद हिंद फौज ने दिलाई। साथ ही याचिका में कांग्रेस पर आरोप लगाया गया कि नेताजी के देश की आजादी में योगदान को कमतर किया गया। साथ ही कांग्रेस ने नेताजी के गायब/मृत्यु से संबंधित फाइलों को गोपनीय रखा और सच्चाई नहीं बताई। याचिका में ये भी मांग की गई कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिन 23 जनवीर को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया जाए और नेताजी को ‘देश का बेटा’ भी घोषित किया जाए।
4. आप हमारे ऑक्सीजन, सपोर्ट करो वरना हम खत्म हो जाएंगे; भारत जोड़ो यात्रा से पहले बोले खड़गे
कांग्रेस (Congress) की आगामी भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) से पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बड़ी अपील की है. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से समर्थन की अपील की और कहा कि आप हमें सपोर्ट करो नहीं तो हम खत्म हो जाएंगे. आप हमारे ऑक्सीजन हो. भारत जोड़ो न्याय यात्रा की जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने कहा कि 14 जनवरी से शुरू हो रही इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर से होगी और यह 15 राज्यों से गुजरेगी. इस दौरान खड़गे ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लोगो और नारा (logo and slogan) रिलीज किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंडिया गठबंधन (india alliance) के सभी सहयोगी दलों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, जहां भी हो सकेगा वो जुड़ेंगे. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ही इस पदयात्रा को लीड करेंगे. इस यात्रा का नाम “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” है, जो देश के कुल 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस टीम 6700 KM का पैदल सफर करेगी. बताया गया कि सबसे लंबा सफर उत्तर प्रदेश में होगा, जहां राहुल 1074 किलोमीटर यात्रा करेंगे. इस दौरान वो 11 दिन में राज्य के 20 जिलों से कवर करेंगे.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शनिवार को गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानन्द महाराज की जयंती के अवसर पर पतंजलि योपगीठ (Patanjali Yopgeeth) के गुरुकुलम (Gurukulam) का शिलान्यास किया है. करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से बन कर तैयार होने वाले विश्व (World) के इस सबसे बड़े गुरुकुलम के शिलान्यास (laying the foundation stone) से पहले वैदिक रीति-रिवाज (customs and traditions) से पूजा पाठ हुआ. इसमें योग गुरु बाबा रामदेव के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, एमिटी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अशोक चौहान सहित कई अन्य दिग्गज लोगों ने शिरकत की है.
6. ‘न्याय का हक, मिलने तक’, कांग्रेस ने जारी किया भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लोगो, जानें खासियत
कांग्रेस (Congress) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकलने जा रही भारत न्याय यात्रा (Bharat Nyay Yatra) का लोगों शनिवार (6 दिसंबर) को जारी किया है. इस लोगो के दो हिस्से हैं जिस पर लिखा है “भारत जोड़ो न्याय यात्रा, न्याय का हक (right to justice) मिलने तक”. इससे एक हिस्से में “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” लिखा गया है जो तिरंगा के रंग से सजाया गया है. जबकि दूसरे हिस्से में ब्लू कलर में “न्याय का हक” और काले कलर में “मिलने तक” को रखा गया है. लोगो की लॉन्चिंग के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि यह यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हम 14 जनवरी से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू कर रहे हैं. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और बुनियादी मुद्दों को लेकर निकाली जा रही है.” इसकी लॉन्चिंग के बारे में कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर ट्वीट कर जानकारी दी. पार्टी ने लिखा, “आज दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का लोगो लॉन्च किया. भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, देशवासियों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने की ओर हमारा एक मजबूत कदम है.”
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा चुनावों में बीजेपी (BJP) ने बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस (Congress) को कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. लेकिन हार के बाद अब कांग्रेस मध्य प्रदेश में नए सिरे से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश के पारंपरिक चेहरों को बदलकर इस बार युवा नेतृत्व को कमान सौंपी है. लोकसभा चुनाव व राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा को लेकर शनिवार से कांग्रेस की तीन दिवसीय मैराथन बैठकों (three day marathon meetings) का दौर शुरु होने जा रहा है. इस दौरान अलग-अलग बैठकें होंगी. बैठकों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह (State in-charge Bhanwar Jitendra Singh) आज से चार दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस की मैराथन बैठकों का दौर आज शनिवार से शुरू होने जा रहा है. बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल होंगे. शनिवार को पहली बैठक विधानसभा चुनाव हारे वाले प्रत्याशियों के साथ होगी. इसमें हारे प्रत्याशियों को नई जिम्मेदारियां देने संबंधी बात होगी साथ ही लोकसभा के लिए जिम्मेदारियां तय की जा सकेंगी. भारत जोड़ों न्याय यात्रा के लिए भी कुछ प्रत्याशियों को जिम्मेदारी दी जा सकती है.
8. गृह मंत्री अमित शाह पर राहुल गांधी की अभद्र टिप्पणी के मामले की सुनवाई टली, जानें पूरा मामला
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी (objectionable comment) करने के मामले में सुनवाई टल गई है। यूपी के सुल्तानपुर (Sultan Pur) की सांसद-विधायक अदालत ने शनिवार को अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के कारण गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अगली सुनवाई 18 जनवरी के लिए निर्धारित कर दी है। सुल्तानपुर की सांसद-विधायक अदालत (MP-MLA court) ने शाह पर 5 साल पूर्व अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राहुल (Rahul Gandhi) को 6 जनवरी को तलब होने का समन जारी किया था। आज (शनिवार) इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार करने के कारण अब अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता संतोष पांडेय (Santosh Pandey) ने बताया कि अदालत में जूनियर अधिवक्ताओं की विधिक कार्यशाला होने के कारण अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर रहे थे, जिसके कारण अब अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता विजय मिश्र (Vijay Mishra) ने राहुल गांधी के खिलाफ चार अगस्त 2018 को मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
देश में आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग (terrorist-gangster-drug) तस्कर गठजोड़ को ध्वस्त करने की दिशा में एनआईए (NIA) ने एक और बड़ा कदम उठाया है। इस केंद्रीय जांच एजेंसी ने खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के गैंगस्टर-आतंकी सिंडिकेट के चार सदस्यों की संपत्ति को जब्त कर लिया है। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के प्रावधानों के तहत हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में एनआईए टीमों ने छापे मारकर इन संपत्तियों को कुर्क किया है। कुर्क की गई संपत्तियों में तीन अचल और एक चल संपत्ति है। एनआईए ने पाया कि ये सभी संपत्तियां ‘आतंकवाद की कमाई’ हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकी साजिश रचने और गंभीर अपराधों को अंजाम देने के लिए किया जाता है। कुर्क की गई संपत्तियों (confiscate assets) में एक संपत्ति गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ की है। फ्लैट-77/4, आश्रय-1, सुलभ आवास योजना, सेक्टर-1, गोमती नगर एक्सटेंशन की यह संपत्ति यूपी में आतंकी गिरोहों को आश्रय देनेवाले विकास सिंह से संबंधित है। वहीं दो सपत्तियां पंजाब के गांव बिशनपुरा, फाजिल्का में कुर्क की गई हैं। ये संपत्ति दलीप कुमार उर्फ भोला दलीप बिश्नोई के नाम पर है। इसके अलावा जोगिंदर सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी यमुनानगर, हरियाणा के नाम पर पंजीकृत एक फॉर्च्यूनर कार भी जब्त की गई है।
10. भोपाल के बालिका गृह से गायब बच्चियों में से 12 अपने घरों में मिलीं, 2 बड़े अधिकारी निलंबित
मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) में बिना अनुमति के चल रहे बालिका गृह (girls home) से बच्चियों के लापता होने के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. कारण, लापता बताई गई 26 बच्चियों में से 12 बच्ची अपने-अपने घरों में मिली हैं. वहीं अन्य बच्चियों को लेकर भी पुलिस की जांच जारी है. उधर, लापरवाही बरतने के लिए 2 अधिकारियों को निलंबित किया गया है. वहीं दो को कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में लापरवाही बरतने पर सीडीपीओ बृजेन्द्र प्रताप सिंह और सीडीपीओ कोमल उपाध्याय को निलंबित किया गया है. साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी सुनील सोलंकी एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास रामगोपाल यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved