img-fluid

दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, दबोचा गया बिश्नोई गैंग का शार्पशूटर

January 06, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (special sale) को बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग के शार्पशूटर प्रदीप सिंह को दिल्ली के रोहिणी इलाके से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं स्पेशल सेल ने प्रदीप सिंह के पास से अत्याधुनिक हथियारों के साथ ही जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस को इस शार्प शूटर की काफी दिनों से तलाश थी.

शार्पशूटर प्रदीप सिंह (Sharpshooter Pradeep Singh) पर अपहरण, लूट और हत्या (kidnapping, robbery and murder) जैसे तमाम मामले दर्ज हैं. प्रदीप की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. फिलहाल पुलिस प्रदीप सिंह से पूछताछ कर रही है. प्रदीप लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के खास गुर्गों में से एक है. इसके जरिए पुलिस को और भी कई गुर्गों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है.

पुलिस की हिट लिस्ट में शुमार है बिश्नोई गैंग
पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. बिश्नोई का गैंग पुलिस की हिट लिस्ट में शुमार है. लॉरेंस बिश्नोई देश के ड़प मोस्ट गैंगस्टर में से एक है, जो कई बड़ी वारदातों में शामिल है. देशभर में इस गैंग का नेटवर्क फैला है. बताया जाता है कि इसके गैंग में करीब 600 से ज्यादा शार्प शूटर शामिल हैं उन्हीं में से एक प्रदीप सिंह भी है.


सलमान खान को दी थी धमकी
फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई काफी समय से जेल में बंद है, जेल के अंदर से ही वो कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा है. खास तौर से बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां उसके निशाना पर हैं. पिछले दिनों ही इस गैंग ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी दी थी, जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इसके साथ ही इसके निशाने पर कुछ पंजाबी सिंगर भी हैं.

दिल्ली समेत कई राज्यों में है दबदबा
लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग इन दिनों पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. दिल्ली एनसीआर से लेकर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में इस गैंग का भारी दबदबा माना जाता है. इन राज्यों में इसके नाम की तूती बोलती है, लोग इसके नाम से ही खौफ खाते हैं.

पहले भी दो गुर्गे हुए थे गिरफ्तार
प्रदीप सिंह से पहले भी पुलिस की स्पेशल सेल ने बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों की गिरफ्तारी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से हुई थी. इनमें से एक की पहचान अनीश और दूसरे की पहचान सीसीएल के रूप में हुई थी. जानकारी के मुताबिक ये दोनों ही गुर्गे साउथ दिल्ली के एक मशहूर होटल में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जिनमें रंगदारी वसूलना शामिल था. इससे पहले की ये अपने नापाक मंसूबों में कामयाब हो पाते उससे पहले ही पुलिस ने इन दिनों को दबोच लिया था.

Share:

सोमवार से जवाहर मार्ग खजूरी बाजार वन वे कनेक्टिंग रोड ठीक करना जरूरी

Sat Jan 6 , 2024
वन वे को जोडऩे वाले छोटे मार्गों पर भी अतिक्रमण… वाहनों की पार्किंग इंदौर। महापौर (Mayor) ने मन बनाया और ताबड़तोड़ बीड़ा उठाया। ट्रैफिक सुधारने का संकल्प लिए महापौर भार्गव सरकार बदलते ही सक्रिय हो गए हैं। शहर में सडक़ घेरने वालों पर जहां कार्रवाई हो रही है, वहीं ट्रैफिक इंजीनियरिंग भी शुरू हो गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved