img-fluid

सोनी टीवी के नए शो ‘मेहंदीवाला घर’ की शूटिंग कल से उज्जैन में हुई शुरू

January 06, 2024

  • इंदौर में भी तलाशेंगे लोकेशन… शो को कहानी उज्जैन की

इन्दौर। फिल्म और वेबसीरिज के बाद कई टीवी शो की कहानी इंदौर और उज्जैन की बताई जा रही है। अब उज्जैन में कल से सोनी टीवी के नए शो ‘मेहंदीवाला घर’ की शूटिंग शुरू हो गई है। अगले एक हफ्ते तक उज्जैन में शो के सभी कलाकार शूटिंग करेंगे। ये शूटिंग करण शशि और सुमित मित्तल के आगामी शो की है, जो आने वाले पूरे एक हफ्ते में उज्जैन के एक घर के साथ ही बाजार और उज्जैन के घाट पर होगी।

उज्जैन में शूटिंग के साथ ही निर्माता-निर्देशक इंदौर में भी कुछ लोकेशन तलाश सकते हैं। फिलहाल यह तय नहीं है कि टीम इंदौर में शूट करेगी या नहीं। इसी शो से स्टार प्लस के ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है…’ के प्रमुख फेम करण मेहरा एक बार फिर टीवी पर नजर आएंगे। प्रोडक्शन टीम से जुड़े कुछ सूत्रों के अनुसार, इस शो की कहानी संयुक्त परिवार की है, इसलिए इसमें ढेर सारे मशहूर कलाकार जुड़े है। वे सभी उज्जैन में एक हफ्ते के शूट के लिए मौजूद होंगे। इसमें करण मेहरा के अलावा श्रुति आनंद, शहजाद शेख, विभा छिब्बर, रवि गोसाईं, रीमा वोराह, शिखा पांडे, कनवर्जीत पैंटल, दायमा रमाकांत, अर्पित कपूर, रूशद बेरहम राणा सहित कई बड़े नाम और कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट भी नजर आएंगे।

एक टीवी शो की कहानी भी इंदौर की
इससे पहले जुलाई 2022 में स्टार भारत के शो ‘ना उम्र की सीमा हो…’ की शूटिंग इंदौर में हो चुकी है। इस शो की कहानी इंदौर की बताई गई थी। इस शो में इंदौर के कई कलाकारों को मौका मिला था। मुख्य किरदार में एक्ट्रेस रचना मिस्त्री और एक्टर इकबाल खान थे। शहर में इस शो की पांच दिन लगातार शूटिंग चली थी।

Share:

भोपाल में आज हारे हुए प्रत्याशियों को बुलाया

Sat Jan 6 , 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी कमजोरी दूर करेगी इन्दौर। विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों को आज कांग्रेस अध्यक्ष ने भोपाल बुलाया है। इन प्रत्याशियों से कांग्रेस के नेता हार के कारण पता करेंगे, ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में गलतियों और कारणों को दुरुस्त किया जा सके। जहां-जहां संगठन कमजोर है, वहां भी कांग्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved