img-fluid

मालवा क्षेत्र की 115 हस्तियां शामिल होंगी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में

January 05, 2024

  • बड़े दानदाताओं के अलावा संघ-विहिप पदाधिकारियों, पूर्व जज, ताई को मिला अयोध्या के राम मंदिर आयोजन का निमंत्रण

इंदौर। भाजपा और उससे जुड़े संगठन जोर-शोर से राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। 22 जनवरी को होने वाले इस विराट आयोजन में चुनिंदा हस्तियों को ही शामिल होने का मौका मिलेगा और 6 हजार से अधिक वीवीआईपी को निमंत्रण दिया जा रहा है, जिसमें मालवा क्षेत्र के भी 115 अतिविशिष्ट अतिथि शामिल हैं, जिसमें इंदौर शहर की 20 हस्तियां भी हैं। इन सभी को प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण मिला है। बड़े दानदाताओं के अलावा संघ, विहिप से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को आम जनता से अयोध्या न आने की अपील करते हुए कहा है कि वे अपने क्षेत्र के ही मंदिर मेें पूजा-पाठ करें और दीपावली की तरह इस उत्सव को मनाएं, वहीं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देशभर के लगभग 6 हजार से अधिक विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण भिजवाए हैं, जिनमें 4 हजार से अधिक तो प्रमुख संत और बड़े दानदाताओं के साथ अन्य मेहमान हैं। इंदौर से एक करोड़ से अधिक का दान देने वाले उद्योगपतियों को भी यह आमंत्रण मिला है, जिसमें जाने-माने उद्योगपति और कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल तो शामिल हैं ही, वहीं पीथमपुर के शक्ति पम्प के दिनेश पाटीदार, कल्याण टोल के टीकम गर्ग, मोयरा स्टील के पवन सिंघानिया सहित अन्य नाम शामिल हैं, वहीं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई, पूर्व राज्यपाल वीएस कोगजे, विश्व हिन्दू परिषद् के हुकुमसिंह सावला, संघ के अशोक सोहनी, कृष्णकुमार अष्ठाना, गुरमीतसिंह नारंग और जाने-माने क्रिकेट कॉमेन्टेटर सुशील दोशी, राजेश वानखेड़े, निधि सिंघानिया सहित अन्य शामिल हैं। अग्रवाल ग्रुप के विनोद अग्रवाल ने अग्निबाण से चर्चा में बताया कि उन्हें निमंत्रण मिल गया है और चार्टर्ड प्लेन से वे जाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अयोध्या प्रशासन से अनुमति भी मांगी है। अगर अनुमति मिल जाती है तो वे अपने साथ इंदौर से आमंत्रित अन्य हस्तियों को भी ले जा सकेंगे। हालांकि अयोध्या में उस दिन काफी विमान नए एयरपोर्ट पर उतरेंगे। लिहाजा अनुमति मिलती है या नहीं यह फिलहाल तय नहीं है।


विधायक ने की मांग…प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मांसाहार की दुकानें बंद रखें
इंदौर। जिस तरह से छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित किया गया है, उसी तरह से मध्यप्रदेश में भी सरकार को इस दिन शुष्क दिवस घोषित कर मांसाहार की दुकानें बंद रखी जाना चाहिए। विधायक गोलू शुक्ला ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर यह मांग की है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में यह उत्सव मनाया जाएगा और इस दौरान ये दुकानें बंद रहेंगी तो अच्छा संदेश जाएगा।

इंदौर में मनेगी दीपावली… बाजारों-मॉल में होगी रोशनी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे प्रदेश में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन दीपावली मनाने की घोषणा की है, वहीं इंदौर में भी इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। आज 4 बजे एआईसीटीएसएल दफ्तर में काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बैठक बुलाई है, जिसमें व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, शॉपिंग मॉल, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों में श्री रामलला मंदिर की प्रतिकृति स्थापित करने और अपने प्रतिष्ठानों पर आकर्षक रोशनी करने और दीपावली की तरह ही उत्साहपूर्वक इस आयोजन को मनाने का अनुरोध किया जा रहा है। भाजपा और उसके सभी संगठन इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। घर-घर दीपक जलाने और आसपास के मंदिरों में भी आयोजन किए जाएंगे।

Share:

विजय सेतुपति को पहली बार देख चौंक गईं थीं कैटरीना कैफ, जानें क्या थी वजह

Fri Jan 5 , 2024
मुंबई: कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ (‘Merry Christmas’) को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. मशहूर निर्देशक श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म में कटरीना कैफ के साथ-साथ तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति (vijay sethupathi) भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट (promotional event) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved