• img-fluid

    INDIA गठबंधन: सीट शेयरिंग के लिए कांग्रेस का फॉर्मूला तैयार! खड़गे के घर बनी ये रणनीति

  • January 05, 2024

    नई दिल्ली। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर पार्टियों ने रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है. इसी बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर पार्टी की एक अहम बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने चुनाव को लेकर मंथन किया. बैठक में कांग्रेस के राज्य के नेताओं ने अपनी बात रखी. साथ ही यह भी आकलन किया कि अगर सहयोगी पार्टियों के साथ सौदेबाजी करते हैं तो कांग्रेस को कितनी सीटें मिल सकती हैं. पार्टी के राज्य के नेताओं ने कहा कि अगर हम गठबंधन में ज्यादा सीटों की मांग रखेंगे, तभी समझौते का फार्मूला तैयार हो सकेगा.


    बिहार कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अगर वाम दल और कांग्रेस 25 सीटों की मांग करते हैं, तो हमें 10-12 सीटें मिल सकती हैं. नेताओं ने कहा कि हम गठबंधन चाहते हैं और जहां तक जेडीयू और राजद को समायोजित करने का सवाल है, तो हम प्लस और माइनस सहन करने के लिए तैयार हैं. झारखंड के नेताओं ने कहा कि हमें 12 का दावा करना चाहिए और 7 से नीचे सहमत नहीं होना चाहिए.

    बैठक में यूपी कांग्रेस के नेताओं ने 40 सीटों की मांग रखी. लेकिन समाजवादी पार्टी के साथ बातचीत के बाद उन्हें 20 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, बंगाल के नेताओं ने कहा कि हमें 6 सीटों की मांग करनी चाहिए. साथ ही टीएमसी से कम से कम 4 सीटों पर बातचीत करनी चाहिए.

    वहीं पंजाब कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने के खिलाफ है, दिलचस्प बात ये है कि गठबंधन समिति ने पंजाब के लिए अपनी रिपोर्ट जमा नहीं की है, जो वास्तव में पंजाब में AAP-कांग्रेस गठबंधन के लिए एक रेड अलर्ट है.

    कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति, घोषणापत्र और सीट-बंटवारे पर चर्चा की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेताओं से कहा कि वे अपने मतभेदों को भुलाकर एकजुट हों और पार्टी लाइन के बाहर संवेदनशील मुद्दों पर बात न करें, क्योंकि यह अक्सर शर्मिंदगी का कारण बनता है.

    समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने लगभग आधी लोकसभा सीटों पर फोकस करने का फैसला किया है, जिन सीटों पर कांग्रेस की जीत की संभावना है. कांग्रेस कुल सीटों में से आधे से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की सोच रही है. सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने राज्य इकाइयों से उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू करने और पहली सूची उपलब्ध कराने को कहा है.

    Share:

    अमेरिका में बर्गर बेचे, गार्ड की नौकरी की, अब अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुआ ये हिंदुस्तानी

    Fri Jan 5 , 2024
    वॉशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी निकेश अरोड़ा (Indian-American businessman Nikesh Arora) चर्चा में बने हैं. वजह है ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में उनका नाम शामिल होना. इतना ही नहीं, वो उन चुनिंदा अरबपतियों में से हैं, जो नॉन-फाउंडर हैं. यानी, अरोड़ा ने खुद कोई कंपनी शुरू नहीं की, बावजूद उसके वो अरबपति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved