नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha) की विशेषाधिकार समिति (privilege committee) की अगली बैठक (meeting) नौ जनवरी को डॉ. हरिवंश (Dr. Harivansh) की अध्यक्षता (chairmanship) में होनी है। सूत्र के अनुसार, समिति (Committee) के समक्ष विभिन्न मामले लंबित हैं, जिनमें हाल ही में संपन्न शीतकालीन सत्र (winter session) के दौरान 11 सांसदों के निलंबन (suspension of MPs) से संबंधित मामला भी शामिल है।
गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा से भी 46 सदस्यों को निलंबित किया गया था। इनमें 11 सदस्यों का मामला उच्च सदन की विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है। इस समिति की अध्यक्षता उपसभापति हरिवंश के पास है। निलंबन मामले पर राज्यसभा की समिति की बैठक अभी बाकी है। इस विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक, विपक्षी पार्टी के सांसदों- जेबी माथेर हिशाम, एल हनुमंथैया, नीरज डांगी, राजमणि पटेल, कुमार केतकर, जी सी चन्द्रशेखर (सभी कांग्रेस); बिनॉय विश्वम और संदोश कुमार पी. (दोनों सीपीआई), एम मोहम्मद अब्दुल्ला (डीएमके), जॉन ब्रिटास और ए ए रहीम (दोनों सीपीआई-एम) को निलंबित किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved