इंदौर। होलकर प्रतिमा से बायपास तक बनाई जा रही फोर लेन सडक़ के एक हिस्से का आधा काम पूरा हो गया है। पहले चरण में होलकर प्रतिमा से भूरी टेकरी जंक्शन के बीच फोर लेन का काम हो रहा है। वहां आधे हिस्से में टू लेन सडक़ बन गई है। अब बचे आधे भाग में टू लेन बनाने का काम शुरू हो गया है, जो जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा।
टू लेन सडक़ तैयार होने से जहां वाहन चालकों को अब ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है, वहीं पीडब्ल्यूडी भी दूसरी तरफ तसल्ली से काम करवा पा रहा है। पहले सडक़ होलकर प्रतिमा तरफ से शुरू की गई थी और अब दूसरे हिस्से का काम भूरी टेकरी तरफ से प्रतिमा की ओर किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एस.के. सविता ने अग्निबाण को बताया कि जनवरी में उक्त पूरा हिस्सा फोर लेन बनाकर तैयार कर देंगे। बेस तैयार होने के बाद कांक्रीटिंग का काम पेवर लगाकर करवाया जाएगा, ताकि गुणवत्ता के साथ तेजी से काम हो सके। 2.71 किलोमीटर लंबी यह सडक़ 11.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत में बनाई जा रही है।
दूसरे हिस्से की लाइन नहीं हुई शिफ्ट
भूरी टेकरी जंक्शन से वाटर पार्क होते हुए बायपास तक के हिस्से में अब तक केवल नए पोल खड़े हुए हैं। कुछ बाधक पेड़ भी हटाए गए हैं। हालांकि, इस हिस्से में सडक़ निर्माण संबंधी गतिविधि अब तक शुरू नहीं हो पाई है। अफसरों के अनुसार वहां बाधक नर्मदा लाइन शिफ्ट करने के लिए नगर निगम नर्मदा प्रोजेक्ट ने टेंडर बुलाए हैं। संभवत: फरवरी में लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू हो जाए। उसके तुरंत बाद सडक़ बनाना शुरू कर देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved