मुंबई (Mumbai)। हम यह मानकर चल रहे हैं कि यदि आप इस खबर को पढ़ रहे हैं तो निश्चित तौर पर आप गूगल (Google) जीमेल (Gmail) का इस्तेमाल कर रहे होंगे। जीमेल के फीचर्स तो आपको पता ही होंगे लेकिन कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं जो हैं तो बड़े काम के लेकिन इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को है।
गूगल ने अपनी ई-मेल सर्विस जीमेल में ई-मेल शेड्यूल का फीचर अप्रैल 2019 में लॉन्च किया था, लेकिन कई लोगों को इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है। ई-मेल शेड्यूल फीचर का फायदा उठाकर आप अपनी सुविधानुसार किसी खास समय पर किसी को ई-मेल भेज सकते हैं। ई-मेल शेड्यूल की सुविधा मोबाइल एप और डेस्कटॉप दोनों पर उपलब्ध है। आइए मोबाइल एप और डेस्कटॉप पर ई-मेल शेड्यूल करने का तरीका जानते हैं।
मोबाइल एप पर ई-मेल कैसे शेड्यूल करें?
अपने एंड्रॉयड या आईओएस एप को ओपन करें।
अब ई-मेल आईडी के साथ कंपोज मेल पर क्लिक करें।
उसके बाद राइट साइड में टॉप पर तीन डॉट मीनू पर क्लिक करके Schedule send का विकल्प चुनें।
अब समय और तारीख सेट करके ई-मेल को शेड्यूल करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved