डेस्क: अयोध्या (Aayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) में 22 जनवरी को राम लला (Ram Lalla) की प्राण प्रतिष्ठा (Dignity of life) होने जा रही है. कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. रामलला की मूर्ति को लेकर चर्चा तेज है. इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का बड़ा बयान सामने आया है. अयोध्या राम मंदिर पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “…जिस राम लला की मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है? वो मूर्ति स्थापित क्यों नहीं हुई?… नई मूर्ति की आवश्यकता क्या पड़ी?”
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे किसी न्यौते की आवश्यकता नहीं है. हमारे हृदय में बसे हैं भगवान राम. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट ने मंगलवार को कहा था कि पिछले कुछ महीनों में रामलला की जो तीन प्रतिमाएं तराशी गई हैं उनमें से किस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में की जाएगी, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved