इंदौर। जनवरी-फरवरी में इंदौर को अयोध्या तक सीधी रेल सेवा की सौगात मिल सकती है। विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठन शहर के जनप्रतिनिधियों से इसकी मांग कर चुके हैं और यह मांग रेल मंत्रालय तक पहुंच चुकी है। वर्तमान में इंदौर से अयोध्या के बीच सप्ताह में केवल एक दिन इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन चलती है, जिस पर पहले से सालभर काफी यात्री दबाव रहता है।
शहरवासियों की ओर से इंदौर से देवास, मक्सी, शाजापुर, गुना और ग्वालियर होते हुए अयोध्या व गोरखपुर तक रोजाना नई ट्रेन चलाने का आग्रह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी से किया गया है। जहां विजयवर्गीय ने इस मांग को आगे बढ़ाया है, वहीं सांसद पहले ही इस ट्रेन को लेकर रेल मंत्री को चि_ी लिख चुके हैं औऱ व्यक्तिगत रूप से मिलकर ट्रेन मंजूर करने का आग्रह कर चुके हैं। सांसद इस संबंध में कुछ महीने पहले रेल मंत्री को चि_ी भी लिख चुके हैं।
पहले स्पेशल ट्रेन चलने की संभावना
अपुष्ट खबरों के अनुसार अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद रेलवे देशभर के शहरों से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। इन शहरों की फेहरिस्त में इंदौर भी शामिल है। चार या पांच बार इंदौर से अयोध्या के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। उसके बाद रेल मंत्रालय तय करेगा कि इस रूट पर स्थायी रूप से ट्रेन चलाएं या नहीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved