img-fluid

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने ED के सातवें समन को बताया अवैध, पत्र लिखकर लगाए कई आरोप

January 03, 2024

रांची (Ranchi)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के निशाने पर हैं। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अंतिम समन जारी होने के बाद सोरेन ने जांच एजेंसी को एक पत्र (wrote a letter) लिखा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पत्र में सोरेन ने ईडी पर कई आरोप (Made many allegations against ED) लगाए हैं। पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे जारी किया गया समन पूरी तरह से अवैध है। मैं पहले ही अपनी संपत्तियों का पूरा ब्योरा (Full details of properties) दे चुका है। ईडी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मामले का मीडिया ट्रायल कराना गलत है। ईडी झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।


ईडी का सातवां समन, भाजपा ने साधा निशाना
ईडी द्वारा सोरेन को जारी किया गया यह सातवां समन है। इससे पहले छह बार ईडी सोरेन को समन भेज चुकी है। लेकिन एक बार भी वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए। हेमंत सोरेन को ईडी का समन मिलने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने कहा कि मुझे लगता है कि ईडी जो कर रही है वह सही है। अगर उनके पास ईडी के दफ्तर जाने का समय नहीं है, तो ईडी वहां आकर जांच करेगी, जहां वह उन्हें उपस्थित होने के लिए कहेंगे। हेमंत सोरेन को भागना नहीं चाहिए। वह हमेशा इस बात को दोहराते हैं कि वह एक क्रांतिकारी के बेटे हैं तो जब उन्हें जांच के लिए बुलाया जाता है, उन्हें उस समय वहां उपस्थित होना चाहिए। जैसे कि वह भाग रहे हैं, इससे स्पष्ट होता है कि उन्होंने कुछ गलत किया है।’

अब जानें, आखिर क्या है पूरा मामला
दरअसल, झारखंड में भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से जमीन के मालिकाना हक में बदलाव किया और पूरी-पूरी जमीन हड़प ली है। ईडी मामले की जांच कर रही है। मामले में अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं, जो राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त का पद संभाल चुके हैं।

मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा तेज
झारखंड में सीएम चेहरा बदलने को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही है। भाजपा ने दावा किया कि वर्तमान सीएम अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना सकते हैं। चर्चाओं के बीच, भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करेगा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से आग्रह करेगा कि अगर सोरेन सरकार मुख्यमंत्री की पत्नी को उनके उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव रखती है तो वह कानूनी विशेषज्ञों और अटॉर्नी जनरल से इस पर सुझाव मांगें।

विधायक दल की बैठक आज
जेएमएम ने कल्पना सोरेन के सीएम बनने के कयासों के बीच बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। भाजपा ने दावा किया है कि गांडेय विधायक सरफराज अहमद इस्तीफा इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में जेएमएम कल्पना को वहीं से चुनाव लड़ा सकती है। हालांकि, सोरेन ने पत्नी को सीएम बनाने से इनकार किया है।

Share:

म्यांमार के 150 से अधिक सैनिकों को भारत ने भेजा वापस, बिना वीजा वाली मुक्त आवाजाही भी होगी खत्म

Wed Jan 3 , 2024
आइजोल (aizawl) । म्यांमार (myanmar) के 150 से अधिक सैनिकों (soldiers) को भारत ने वापस भेज दिया है। ये सैनिक हथियारबंद लोकतंत्र समर्थक जातीय समूहों द्वारा उनके शिविरों पर कब्जा कर लिए जाने के बाद पिछले हफ्ते मिजोरम (Mizoram) भाग गए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें म्यांमार के सैन्य विमान से घर वापस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved