img-fluid

ड्रायवर कल्याण संघ ने काले कानून को लेकर हड़ताल कर ज्ञापन दिया

January 02, 2024

महिदपुर। ड्रायवर कल्याण संघ भारत शाखा महिदपुर द्वारा 1 जनवरी से 3 जनवरी तक स्वेच्छिक हड़ताल कर दी है। केन्द्र सरकार द्वारा कानून बनाकर ड्रायवर पर 10 साल की सजा एवं 5 लाख रुपये जुर्माने का कानून लागू किया गया है। उसके विरोध में 1 जनवरी से तीन दिवस की हड़ताल कर दी है।


ड्रायवर संघ द्वारा विरोध स्वरुप नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से उक्त कानून वापस लेने की मांग की गई, वहीं क्षेत्रीय विधायक दिनेश जैन बोस को भी ड्रायवर संघ द्वारा ज्ञापन की प्रति भेंटकर कानून समाप्त करवाने की मांग की गई। ज्ञापन का वाचन सगीर बेग ने किया तथा आभार राधेश्याम गोलवी ने माना। इस दौरान उज्जैन जिला अध्यक्ष दिनेश परिहार, जिला महासचिव जितेन्द्र बैरागी, रविन्द्र चैहान, मनीष मालवीय, राधेश्याम गोलवी, आजम खान, भारतलाल मालवीय, तेजू माली, मनोहरलाल गेहलोद, मुकेश मुण्डला, जीवन माली भीमाखेड़ा, अजहरुद्दीन, मो. सलीम, मनीष बैरागी, मो. उस्मान, मो. अमजद, सईद मेवाती, शराफत अली, जुबेर खान, मनीष राठौर आदि उपस्थित थे।

Share:

हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में मक्सी ड्राइवर एसोसिएशन के ड्राइवरों ने लगाया एबी रोड पर जाम

Tue Jan 2 , 2024
मक्सी। केंद्र सरकार के हिट एंड रन नए कानून के विरोध में मक्सी में भी ड्राइवरों ने देश व्यापी हड़ताल में शामिल होते हुए नेशनल हाईवे क्रमांक 52 पर जाम कर दिया है। ड्राइवरों द्वारा दूसरे वाहनों को भी नहीं जाने दिया जा रहा था। जाम की सूचना मिलते ही मक्सी पुलिस मौके पर पहुंची […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved