बहादुरगढ़: हरियाणा में भी ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला है. कई जिलों में पेट्रोल और डीजल की मारामारी देखने को मिली है. बहादुरगढ़ में 17 ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को हड़ताल को लेकर मीटिंग की. मीटिंग के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि हिट एंड रन पर नए कानून के जरिये सरकार अभिनेता सलमान खान से प्रोफेशनल ड्राइवरों की तुलन ना करे.
अनुभवी ड्राइवरों पर इस तरह का कानून थोपना ठीक नहीं है. इस दौरान ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द कानून को वापस नहीं लिया गया तो पूरे देश में चक्का जाम कर देंगे. बता दें कि बहादुरगढ़ में 17 ऑटो और ट्रक यूनियन हैं और यहां पर 10 हजार से ज्यादा कॉमर्शियल वाहन चलते हैं.
हरियाणा (Haryana) के ही फतेहाबाद (Fatehabad) में मंगलवार को निजी बस के पहिये भी थम (wheels bus also stopped) गए. लोकल रूटों पर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. फतेहाबाद से रतिया, टोहाना, भूना, नरवाना, भट्टू कलां, नोहर, भादरा व सिरसा के लिए निजी बसें चलती हैं, लेकिन नए कानून (new laws) के विरोध में ये मंगलवार को नहीं चली. जिले में 107 निजी बसें हैं और सभी का संचालन मंगलवार को पूरी तरह से बंद रहा. कैथल जिले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. अंबाला में ट्रक नहीं चलने से सब्जी और अन्य जरूरी चीजों के दामों में इजाफा हुआ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved