इ्दौर। इंदौर सहित प्रदेश में आज लगातार दूसरे दिन भी बसों की हड़ताल जारी है। इंटरसिटी बसों के साथ ही सिटी और आई-बसें भी लगभग बंद हैं। कल पुलिस-प्रशासन द्वारा मांगलिया डिपो पर पेट्रोलियम टैंकर मालिकों की बैठक लेकर गाडिय़ां चलाने के निर्देश दिए जाने के बाद कुछ गाडिय़ों का संचालन शुरू हो चुका है, लेकिन सारी गाडिय़ां अब भी नहीं चल रही हैं। डीजल की कमी को देखते हुए कई स्कूलों ने छुट्टी भी घोषित की है। बसों के बंद होने से आम यात्री बुरी तरह परेशान हैं। यह हड़ताल कल भी जारी रहने की संभावना है।
केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन के मामले में बनाए गए नए कानून का राष्ट्रीय स्तर पर बस ड्राइवर्स द्वारा विरोध किया जा रहा है, जिसका समर्थन ट्रांसपोर्टर्स भी कर रहे हैं। प्रदेश के बस ड्राइवर्स ने कल से ही हड़ताल घोषित कर रखी है, जो आज भी जारी है। वहीं जो बसें चल रही हैं उनका रास्ता रोकने से लेकर धमकाने की घटनाओं के चलते कुछ बसें चाहकर भी नहीं चल पा रही हैं। इसी कारण शहर की सिटी बसों का संचालन भी बंद है। इसके कारण कल से ही सडक़ मार्ग से लोगों का अन्य शहरों से संपर्क लगभग टूट गया है और प्रदेश के लाखों यात्री परेशान हो रहे हैं।
सुबह कुछ सिटी बसें चलीं… धमकी और गाली-गलौज के बाद फिर बंद
एआईसीटीएसएल ने सुबह कुछ मार्गों पर सिटी बसों का संचालन शुरू किया, लेकिन कल की ही तरह प्रदर्शनकारी ड्राइवर्स ने बसों का रास्ता रोकने के साथ ही धमकी दी और गाली-गलौज की। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रबंधन ने इसके बाद बसों का संचालन रोक दिया। बीआरटीएस में भी कुछ ही आई-बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं सभी इंटरसिटी बसें बंद हैं।
हड़तालियों ने डिपो पर धावा भी बोला… इंटरसिटी भी बंद
कल शाम को स्थिति कुछ सामान्य होने के बाद एआईसीटीएसएल ने कुछ इंटरसिटी बसों को शुरू किया था, लेकिन रात करीब 8 बजे प्रदर्शनकारियों ने एआईसीटीएसएल के इंदौर और भोपाल डिपो पर धावा बोल दिया। यहां जमकर प्रदर्शन करने के साथ ही धमकी दी कि अगर बसों का संचालन जारी रखा जाता है तो बसों को फोड़ दिया जाएगा और जो नुकसान होगा उसका जिम्मेदार प्रबंधन होगा। इसके बाद ऑपरेटर्स ने बसों का संचालन बंद कर दिया।
कल भी जारी रहेगी हड़ताल
प्रदेश में हड़ताल का नेतृत्व कर रहे ऑनेस्ट बस ड्राइवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सईद खान ने बताया कि बसों की हड़ताल जारी है और कल भी जारी रहेगी। अगर सरकार हमारे पक्ष में कोई घोषणा नहीं करती है तो केंद्रीय संगठनों के निर्देश पर आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का कानून हर वाहन चालक के विरोध में है। इसलिए इसमें बदलाव जरूरी है, नहीं तो कोई ड्राइवर कभी वाहन नहीं चला पाएगा।
कई स्कूलों में छुट्टी घोषित
कल से शहर में बसों का संचालन रोकने के लिए हो रहे प्रदर्शन और पेट्रोल-डीजल की कमी को देखते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए शहर के कई बड़े स्कूलों ने आज अवकाश घोषित कर दिया है। इसके लिए कई स्कूलों ने सुबह पालकों के नंबरों पर मैसेज भी भेजे। कई बच्चे जानकारी के अभाव में बस स्टॉप या स्कूल भी भी पहुंचे, लेकिन छुट्टी की जानकारी मिलने पर घर लौट गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved