इन्दौर। कल से एक नंबर विधानसभा में शक्ति केन्द्र स्तर पर बैठकों का दौर शुरू होने वाला है। बैठक के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं की सूची तैयार की जाएगी और उसका हल करवाया जाएगा। कल से 16 दिन तक चलने वाली बैठक में कल मंत्री एवं विधायक कैलाश विजयवर्गीय को शामिल होना था, लेकिन जबलपुर में हो रही कैबिनेट की बैठक के कारण उनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय बैठक की शुरूआत करेंगे। इसमें नगर निगम के सभी अधिकारियों को भी बुलाया गया है, ताकि मौके पर ही समस्या का निराकरण हो सके।
हालांकि इस बैठक को आभार यात्रा का नाम दिया गया है। भाजपा संगठन में शक्ति केन्द्र एक महत्वपूर्ण इकाई होता है, जिसके माध्यम से संगठन की गतिविधियां संचालित की जाती है। इन्हीं शक्ति केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की बैठक होना है। कल से बैठकों का दौर शुरू होगा। इस दौरान निगम के अधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया है, ताकि छोटी-मोटी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण हो जाएं। चूंकि कल जबलपुर में प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होना है, इसलिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कल की बैठक में शामिल नहीं होंगे, लेकिन उनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय और अन्य पदाधिकारी बैठक में भाग लेंगे। कल पहली बैठक वार्ड क्रमांक 1 में कैलाश चौधरी के निवास पर सुबह साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे के बीच होगी। इसके बाद साढेृ़ 12 बजे से विजय पंवार और दोपहर डेढ़ बजे से रजत शेखावत के यहां बैठक होना है। शाम को 4 बजे एचके स्कूल, 5 बजे नामदेव मंदिर गांधी पैलेस और 6 बजे डायमंड पैलेस बगीचे में यह बैठक होना है। बैठक के लिए पूरा एक रोडमैप तैयार किया गया है, जिसमें स्थानीय स्तर की समस्याओं को मौक ेपर हल कर लिया जाएगा तो विधायक स्तर की समस्या या मुद्दों को विजयवर्गीय खुद अधिकारियों से हल करवाएंगे। वहीं विकास की बड़ी योजनाओं को लेकर योजनाएं तैयार की जाएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved