• img-fluid

    जापान भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 13, चहुंओर तबाही का मंजर

  • January 02, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । जापान (Japan)के मुख्य द्वीप होन्शू के पश्चिमी तट (Western coast)पर सोमवार (नए साल 2024 के पहले दिन) को आए भूकंप (Earthquake)के कारण मृतकों की संख्या (the death toll)लगातार बढ़ती जा रही है। द जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक,यह संख्या बढ़कर अब 13 हो गई है। इशिकावा प्रांत के नोटो प्रायद्वीप में स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम 7 बजे) के तुरंत बाद 5.7 से 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे इमारतें ढह गईं और भूकंप के बाद कई झटके महसूस किए गए।


    क्योडो समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इशिकावा प्रांत में 2 लोग मृत पाए गए और 7 अन्य घायल हो गए। पड़ोसी टोयामा प्रान्त में 15 लोग, फुकुई प्रान्त में 55, निगाता प्रान्त में 2 और गिफू प्रान्त में एक व्यक्ति घायल हो गया।

    भूकंप के झटके होन्शू के पूर्वी तट पर टोक्यो तक महसूस किए गए। भूकंप ने हाई-स्पीड रेल सेवाओं को रोक दिया और हजारों लोगों को निकालने के लिए मजबूर किया। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके की खबर के अनुसार, होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने कहा कि इशिकावा में लगभग 33,000 घरों में बिजली नहीं है।

    जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे के तुरंत बाद इशिकावा के समुद्र तटीय क्षेत्र और आसपास के प्रांतों में एक दर्जन से अधिक भूकंप आने की सूचना दी, जिनमें से सबसे अधिक 7.6 तीव्रता वाला भूकंप था। भूकंप के कारण जापान के मुख्य द्वीप होंशू के पश्चिमी तट पर आग लग गई और कई इमारतें ढह गईं। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग हताहत हुए होंगे।

    एजेंसी ने प्रारंभ में इशिकावा के लिए बड़ी सुनामी चेतावनी तथा होंशु द्वीप के बाकी पश्चिमी तट एवं होक्कैडो के सुदूर उतरी क्षेत्र के लिए निम्न स्तरीय सुनामी चेतावनी या परामर्श जारी किया था। कई घंटों बाद चेतावनी को नियमित सुनामी में बदल दिया गया, जिसका अर्थ है कि पानी अब तीन मीटर (10 फुट) तक पहुंच सकता है। इसमें कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में बाद के झटके आ सकते हैं।

    इसे पहले जापान के सरकारी प्रसारणकर्ता ‘एनएचके टीवी’ ने चेतावनी दी थी कि समुद्र में पांच मीटर तक लहरें उठ सकती हैं। एनएचके टीवी के मुताबिक, आशंका है कि सुनामी की लहरें लौटती रहेंगी तथा प्रारंभिक अलर्ट के बाद चेतावनी जारी की जाती रही । इस क्षेत्र में कई बाद के झटके महसूस किये गये।

    Share:

    Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या फैसले में क्यों नहीं था किसी जज का नाम, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बताई वजह

    Tue Jan 2 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अयोध्या (Ayodhya)से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक (historical)फैसले को चार साल से ज्यादा का समय हो चुका है। अब मुख्य न्यायाधीश (CJI) धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Dhananjay Yashwant Chandrachud)ने इस फैसले से जुड़ा (related to decision)किस्सा साझा किया है, जहां सभी जजों ने तय किया था कि फैसला लिखने वाले किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved