नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज तमिलनाडु (Tamil Nadu)-केरल (Kerla) और लक्षद्वीप (Lakshadweep) के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अपने दो दिनी दौरे (Two day tour) के दौरान कई विकास परियोजनाओं (many development projects) का उद्घाटन और शिलान्यास (Inauguration and foundation stone laying) करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, मोदी आज तमिलनाडु के भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि अगले दो दिन मैं तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दौरे पर रहुंगा। यहां मैं विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करूंगा। दौरे की शुरुआत तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से होगी। मैं यहां भारतीदासन विवि के दीक्षांत समारोह को संबोधित करुंगा। हवाईअड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों का भी शुभारंभ करूंगा। इससे कई लोगों को फायदा होगा। पीएम ने ट्वीट में आगे कहा कि मैं लक्षद्वीप की जनता के बीच जाने के लिए उत्सुक हूं। मैं यहां 1150 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा इन, जिसमें बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना, सौर ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा सहित कई परियोजनाएं शामिल हैं।
पीएम का दो जनवरी का कार्यक्रम
पीएमओ के अनुसार, तिरुचिरापल्ली के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विमानन, रेल, सड़क, तेल और गैस, जहाजरानी और उच्च शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित 19,850 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, दो-स्तरीय नए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल भवन में सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों और व्यस्त समय के दौरान लगभग 3,500 यात्रियों को एक साथ सेवा देने की क्षमता है। हवाई अड्डे के साथ-साथ पीएम मोदी कई रेल परियोजनाएं भी तमिलनाडु को समर्पित करेंगे, जिसमें मदुरै से तूतीकोरिन तक 160 किमी के रेल लाइन खंड का दोहरीकरण और रेल लाइन विद्युतीकरण की तीन परियोजनाएं शामिल हैं। इसके बाद मोदी लक्षद्वीप के अगत्ती जाएंगे। यहां पीएम मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
हवाईअड्डे की खासियत
नए टर्मिनल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। यात्रियों की संख्या के मामले में तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तमिलनाडु में चेन्नई के बाद दूसरा सबसे बड़ा है। नए टर्मिनल भवन में 60 चेक-इन काउंटर, 5 बैगेज कैरोसेल, 60 आगमन आव्रजन काउंटर और 44 प्रस्थान प्रवासन काउंटर हैं।
दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी का कार्यक्रम
तीन जनवरी को प्रधानमंत्री लक्षद्वीप में दूरसंचार, पेयजल, सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। लक्षद्वीप की अपनी यात्रा के दौरान पीएम 1,150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जनसभा, दीक्षांत समारोह और विकास परियोजनाओं में शामिल होने के अलावा पीएम मोदी कई अन्य आयोजनों में भी शिरकत करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved