उज्जैन। इस साल ठंड का मौसम तो चल रहा है, लेकिन यह ठंड जैसा नहीं है। दिसंबर के आखिरी दिन तक सिर्फ एक बार शहर में शीतल दिन रहा। जब पारा 9.8 डिग्री तक भी पहुंचा था। जबकि इस साल दिसंबर का महीना पिछले साल के मुकाबले गर्म रहा है। दिसंबर सर्वाधिक ठंड का महीना माना जाता है। इस साल भी ऐसी ही अपेक्षा थी कि दिसंबर में जमकर ठंड देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ दिन और रात को छोड़ दें तो दिसंबर के ज्यादातर दिन और रात गर्म ही रहे हैं। इस साल दिसंबर में सबसे कम तापमान 9.8 डिग्री तक ही पहुंचा था, जबकि पिछले साल उज्जैन में दिसंबर में पारा 7 डिग्री तक भी पहुंचा है।
नए साल की पहली सुबह छाया घना कोहरा
वेधशाला से मिली जानकारी के अनुसार कल दिन का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज हुआ था और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ था। वहीं आज सुबह न्यूनतम तापमान बढ़कर 14.8 डिग्री पर पहुंच गया। आज सुबह नमी का स्तर 91 प्रतिशत तक पहुंच गया था। इसके चलते शहर में सुबह 9 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। सड़कों पर दृश्यता का लेवल 10 मीटर से कम रह गया था। इस वजह से सड़कों पर वाहन चालकों को ड्राइविंग में परेशानी आ रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved