जालंधर (Jalandhar)। नववर्ष की पूर्व संध्या (New Year’s Eve) पर जालंधर (Jalandhar) के गांव डरौली खुर्द में सनसनीखेज घटना (Sensational incident) सामन आई है। कर्ज से परेशान (Troubled by debt) होकर बच्ची समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव फंदे (five family members hanged bodies) से लटके मिले हैं। मृतकों की पहचान मनमोहन सिंह (55), उसकी पत्नी सर्बजीत कौर(55), दो बेटियां प्रभजोत उर्फ ज्योति (32), गुरप्रीत कौर उर्फ गोपी (31), ज्योति की बेटी अमन (3) के रूप में हुई है। आदमपुर के डीएसपी विजयकंवर के मुताबिक देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गांव डरौली खुर्द में डाकखाना में कार्यरत मनमोहन सिंह व उसके परिवार ने आत्महत्या कर ली है।
मृतक मनमोहन के दामाद सर्बजीत सिंह ने बताया कि वे बीते दिन से ससुराल में फोन कर रहे थे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। रविवार देर शाम वह खुद डरौली खुर्द पहुंचे तो घर में पांचों के शव फंदे से लटक रहे थे। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि किसी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते सुसाइड किया है।
आसपास के लोगों का कहना है कि मनमोहन सिंह काफी समय से कर्ज से परेशान थे। थाना आदमपुर के एसएचओ मंजीत सिंह का कहना है कि फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंच गई है। एसएसपी मुखविंदर सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगा कि चारों की हत्या कर मनमोहन सिंह ने फंदा लगाया है या पांचों ने खुदकुशी की है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है जिसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved