नई दिल्ली (New Delhi)। अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (life consecration ceremony of Ram temple) में निमंत्रण को लेकर हो रही राजनीति (Politics regarding invitation) पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अध्यक्ष आलोक कुमार (Vishwa Hindu Parishad (VHP) President Alok Kumar) ने कहा कि अगर राजनीति होती तो विपक्षी नेताओं को निमंत्रण क्यों दिया जाता। उन्होंने दावा किया कि वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) को 22 जनवरी के समारोह का निमंत्रण देने खुद गए थे, जबकि विहिप के सदस्य अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण देने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि नृपेंद्र मिश्रा ने सोनिया गांधी को निमंत्रण दिया। हमने बाकी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को भी निमंत्रण दिया है। विहिप अध्यक्ष ने कहा कि अगर विपक्ष के नेता आते हैं तो हम सम्मान के साथ उनका स्वागत करेंगे। यह पूरे देश का कार्यक्रम है और यहां सभी का स्वागत है। आलोक कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब विपक्षी गठबंधन में शामिल कई दलों ने निमंत्रण नहीं मिलने का आरोप लगाया है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि उन्हें उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया। कई अन्य नेताओं ने भी दावा किया था कि उन्हें अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है।
भगवान राम के भक्तों को ही भेजा गया निमंत्रण: राम मंदिर के मुख्य पुजारी
शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के निमंत्रण नहीं मिलने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने रविवार को कहा कि निमंत्रण केवल उन्हीं को दिया गया है, जो भगवान राम के भक्त हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पीएम का हर जगह सम्मान होता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत बड़ा काम किया है। यह राजनीति नहीं, उनकी भक्ति है।
राउत का भाजपा पर तंज, अयोध्या से ही चले पीएमओ और सरकार
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों के बीच शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने रविवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व भगवान राम के नाम पर वोट मांगेगी। राउत ने तंज कसा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और सरकार को अयोध्या में ही स्थानांतरित कर देना चाहिए। राउत ने कहा कि शिव सेना सदस्यों ने राम मंदिर आंदोलन में अपना खून और परिश्रम लगाया है। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे और हजारों शिवसैनिकों ने इसमें योगदान दिया। राउत ने एजेंसी से बातचीत में कहा, हम भी राम के भक्त हैं। वास्तव में, हम राम के सबसे बड़े भक्त हैं और हमारी पार्टी ने राम मंदिर के लिए बहुत बलिदान दिया है। भाजपा पर हमला बोलते हुए राउत ने कहा कि वह देश को 5000 साल पीछे ले गए हैं।
भाजपा के पास भगवान राम का कॉपीराइट नहीं: उदित राज
अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक से पूर्व भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने रविवार को कहा कि भगवान राम पर उनका कॉपीराइट नहीं है। रविवार को एक बातचीत में दलित नेता ने सवाल किया कि विपक्षी नेताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित करने वाले वे कौन होते हैं? क्या उनके पास भगवान राम पर कॉपीराइट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved