• img-fluid

    Srinagar: ऐतिहासिक लाल चौक पर पहली बार मनाया नए साल का जश्न, देर रात तक रही रौनक

  • January 01, 2024

    श्रीनगर (Srinagar)। जम्मू कश्मीर में (Jammu Kashmir) श्रीनगर के लाल चौक (Lal Chowk, Srinagar) पर नए साल पर पहली बार भव्य जश्न (New Year celebrated) मनाया गया। युवाओं ने 2024 के स्वागत के लिए शाम होते ही जश्न मनाना (New Year celebrated) शुरू कर दिया जो देर रात तक चलता रहा। नए साल के स्वागत के लिए कश्मीर के युवा लाल चौक पर इकट्ठा हुए और धूमधाम से 2024 का स्वागत किया। आम जनता के साथ-साथ पर्यटकों का भी जमावड़ा (Crowd of tourists also) दिखा। लोगों में लाल चौक पर 2024 का जश्न (celebrate 2024) मनाने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया।


    उधर, रविवार को उत्तरी कश्मीर में बर्फ से ढका गुलमर्ग सर्दियों की धूप में जगमगा उठा, शहर 2024 आने के उत्साह से भर गया। भव्य नववर्ष समारोह की शुरुआत सुबह से ही हो गई। गुलमर्ग में दिनभर लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। म्यूजिकल इवेंट्स भी हुए। पर्यटक झूमते दिखाई दिए।

    गांदरबल के सोनमर्ग में भी पहली बार नए साल के उपलक्ष्य में फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इसमें आम जनता के साथ पर्यटकों की काफी भीड़ रही। इससे पहले केवल होटल्स की तरफ से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था, लेकिन पहली बार जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से आयोजन किया गया। पर्यटकों का कहना है कि वह बेहद खुश हैं कि उनका नया साल 2024 जन्नत में शुरू हो रहा है।

    Share:

    मध्य प्रदेश में आज से लागू होगा साइबर तहसील सिस्टम, शाह नहीं होंगे शामिल

    Mon Jan 1 , 2024
    भोपाल। आज से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी जिलों में साइबर तहसील (cyber tehsil) की व्यवस्था लागू होगी। इसके बाद रजिस्ट्री होने के 15 दिन के भीतर क्रेता के पक्ष में नामांतरण होगा। इसके लिए अलग से कोई आवेदन नहीं करना होगा। इसी तरह अविवादित नामांतरण के लिए सभी पक्षों को तहसील कार्यालय आने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved